Advertisement

UP: DJ पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पथराव से इलाके में तनाव

अमरोहा में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि होली के दिन दलित समाज के लोग डीजे पर आएंगे फिर योगी ही गाना बजा रहे थे. दूसरे समुदाय के लोगों ने गाने पर आपत्ति जताते हुए उन पर पथराव कर दिया.

DJ पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव DJ पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • DJ पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
  • दोनों तरफ से जमकर हुआ पथराव, कई लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में होली के दिन डीजे पर गाना बजने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे पर पथराव किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिगड़ते हालात को संभाला. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.  

Advertisement

यह घटना अमरोहा नगर के मोहल्ला छंगा दरवाजा इलाके की है. जहां पर मस्जिद के पास दलित समुदाय के लोगों की बस्ती है. होली के दिन दलित समाज के लोग डीजे पर आएंगे फिर योगी ही गाना बजा रहे थे. दूसरे समुदाय के लोगों ने गाने पर आपत्ति जताते हुए उन पर पथराव कर दिया. फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसमें दलित समाज के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए.  

इस बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एएसपी चंद्र प्रकाश शुक्ला, सीओ सिटी विजय कुमार राणा, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. वहीं दलित समाज के लोग लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement