Advertisement

Amroha: आपस में भिड़े चाऊमीन बेचने वाले, सामने से गुजर रहे कांवड़ियों पर किया पथराव

अमरोहा जिले के गजरौला थाना इलाके के हसनपुर मार्ग पर दो ठेले वालों के बीच पैसों के लेनदन को लेकर मारपीट हो गई और इस दौरान कांवड़ियों ने जब ठेले वालों के विवाद को रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने कांवरियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. स्थानीय विधायक ने पहुंचकर मामला शांत कराया.

गजरौला में कांवड़ियों पर पथराव, हाईवे किया जाम (फोटो-आजतक) गजरौला में कांवड़ियों पर पथराव, हाईवे किया जाम (फोटो-आजतक)
बी एस आर्य
  • अमरोहा ,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो ठेले वालों के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो कांवड़िए घायल हो गए. जिसके बाद अन्य कांवड़ियों ने ठेले वाले को पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. इसके बाद गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर बनी चौपला चौकी का घेराव किया गया. करीब एक घंटे तक हंगामा चलने के बाद पहुंचे स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. 

Advertisement

गजरौला थाना इलाके के हसनपुर मार्ग पर सुल्तान नगर इलाके में दो ठेले वालों के बीच पैसों के लेनदन को लेकर मारपीट हो गई और इस दौरान कांवड़ियों ने जब ठेले वालों के विवाद रोकने की कोशिश की तो किसी युवक ने कांवरियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और इस दौरान दो कांवड़िए घायल हो गए. इससे गुस्साए कांवड़ियों ने एक ठेले वाले को जमकर पीटा और नेशनल हाईवे 9 पर जाम लगा दिया. 

कावड़िये सुनील चौहान ने बताया कि हम डीजे पर डांस करते हुए अपनी साइड पर जा रहे थे. अचानक दूसरी साइड हम पर हमला कर हुआ जिसमें मेरे भाई और एक अन्य साथी को चोट आई. हम पर पत्थर फेंके गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल कांवड़ियों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

इस मामले पर चंद्र प्रकाश शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने बताया कि जब कुछ कावड़िये हसनपुर से गजरौला चौपला चौकी की तरफ सुल्तान नगर के सामने पहुंचे तो वहां चाऊमीन और पानी के ठेले लगे थे. जहां से कांवड़ियों ने एक ठेल से पानी ले लिया तो दूसरे ठेले वाले ने उस पर आपत्ति जता दी और दोनों ठेले वालों में विवाद हो गया.

इस दौरान कांवड़ियों ने एक ठेले वाले की तरफदारी करते हुए दूसरे ठेले वाले पर आक्रामक हो गए. फिलहाल दोनों ठेले वालों और राहुल नाम के शख्स की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement