Advertisement

पैसे के लिए BBA छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, यूपी पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपहरण के साजिश की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया, जिसने अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय संजीव त्यागी के रूप में हुई है.

शाहजहांपुर में अपहरण के साजिश की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. (Meta AI Image) शाहजहांपुर में अपहरण के साजिश की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. (Meta AI Image)
aajtak.in
  • शाहजहांपुर,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपहरण की साजिश की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय संजीव त्यागी के रूप में हुई है, जो कि जिले के कटरा कस्बे का रहने वाला है. पुलिस इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए उसके दो साथियों को भी पकड़ा है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि बीबीए छात्र संजीव त्यागी पिछले सोमवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह अपनी मार्कशीट लेने बरेली जा रहा है. वह देर शाम तक घर नहीं लौटा. लेकिन उसी रात उसकी मां को व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे को किडनैप कर लिया गया है. उसकी रिहाई के लिए 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. कॉलर ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

एसपी ने बताया कि किडनैपिंग की सूचना मिलते ही संजीव त्यागी के परिजनों ने स्थानीय थाने को सूचित किया. इसके बाद इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई. इसके बाद संजीव के परिवार को अपहरणकर्ताओं के निर्देशानुसार बहगुल नदी के पास एक स्थान पर फिरौती की रकम ले जाने का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम भी साथ में मौजूद रही.

Advertisement

संजीव के परिजन जब उस जगह पर पहुंचे तो दो लोग पैसे लेने आए. पुलिस ने उन्हें देखते ही धर दबोचा. उनकी पहचान मंगेश कुमार और गुरुसन सिंह के रूप में हुई है. उन दोनों ने पूछताछ में पूरी साजिश बता दी. उन्होंने खुलासा किया कि वे संजीव के दोस्त हैं. उसने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. उसने फिरौती की रकम का इस्तेमाल अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने की योजना बनाई थी.

बताते चलें कि इसी तरह का मामला अमरोहा जिले में भी देखने को मिला था. यहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. आरोपी का नाम नाजिम था. इस साजिश में उसके सबसे करीबी दोस्त अमित ने भी पूरा साथ दिया. दोनों ने मिलकर इस नाटक को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पुलिस को फौरन इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ी. अमित ने नाजिम के हाथ-पैर बांध दिए.

इसके बाद उसका वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेज दिया और 25 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर सर्विलांस टीम के सहयोग से महज आठ घंटे के अंदर नाजिम और उसके दोस्त अमित को पकड़ लिया. उन दोनों पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. नाजिम ने अपहरण की साजिश की पूरी कहानी बता दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement