Advertisement

मेरठ : छात्र की गोली मारकर हत्या, दो महीने पहले हुआ था विवाद, होमगार्ड समेत दो गिरफ्तार  

मेरठ में सोमवार देर रात एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले गांव के ही रहने वाले होमगार्ड दीपक और मोंटी से मृतक की कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

मृतक (फाइल फोटो) मृतक (फाइल फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक छात्र को सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में होमगार्ड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पुठी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, पुठी गांव के रहने वाला 24 साल का रूपक इंटर में पढ़ता था. सोमवार देर रात वह एक कार्यक्रम से लौटकर घर आ रहा था. इसी दौरान चार लोगों ने मिलकर उसको गोली मार दी. इससे रूपक की मौत मौके पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि रूपक को दो महीने पहले गांव के ही रहने वाले होमगार्ड दीपक और मोंटी से कहासुनी हो गई थी.

Advertisement

विवाद के बाद पंचायत ने सुलझा लिया था मामला

इसके बाद गांव में पंचायत की गई. इसमें में लोगों के फैसले के बाद मामले को सुलझा लिया गया था. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि रूपक शादी समारोह से लौटकर आ रहा था. रास्ते में ही चार लोगों ने मिलकर उसको गोली मार दी. कुछ दिन पहले ही आरोपी होमगार्ड से विवाद हुआ था. उसका पिता भी होमगार्ड में था. 

दो आरोपी गिरफ्तार

मामले में मेरठ देहात के एसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया, "सोमवार को परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि पुठी गांव के रहने वाला 24 साल के रूपक को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच में चार लोगों के नाम सामने आए हैं. इसमें मोनू और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement