Advertisement

यूपी: महिला ने सब इंस्पेक्टर पति पर लगाया अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

दीप्ती ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने पहले भी अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लेकिन 2017 में समझौते के बाद वह पति के साथ वापस रहने चली गई. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चला. विजय और दीप्ती के दो बच्चे भी हुए. लेकिन अब उसके ससुराल के लोग दोबारा उसका उत्पीड़न करने लगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • महिला ने पति, सास, ननद और भाभी पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
  • महिला का आरोप- पति के भाभी के साथ अवैध संबंध

उत्तर प्रदेश के देवरिया में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने पत्नी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजय कुमार गोरखपुर में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. 

पुलिस के मुताबिक, रामपुर के पिपरा मदन गोपाल गांव की रहने वाली दीप्ती तिवारी की शादी 6 दिसम्बर 2014 को रुद्रपुर के रहने वाले विजय कुमार तिवारी से हुई थी. उस वक्त विजय कुमार गोरखपुर पीएसी में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात था. पूरा परिवार गोरखपुर में ही रहता था. दीप्ती ने आरोप लगाया कि उसका ससुराल पक्ष शारीरिक, मानसिक और दहेज उत्पीड़न करता है. इसके अलावा दीप्ती ने पति पर भी गंभीर आरोप लगाए. 

Advertisement

'पति के भाभी के साथ अवैध संबंध'

दीप्ती ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने पहले भी अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लेकिन 2017 में समझौते के बाद वह पति के साथ वापस रहने चली गई. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चला. विजय और दीप्ती के दो बच्चे भी हुए. लेकिन अब उसके ससुराल के लोग दोबारा उसका उत्पीड़न करने लगे. इतना ही नहीं दीप्ती का आरोप है कि उसके पति के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध हैं. इसी के चलते भाभी के पति ने आत्महत्या कर ली. 

पति ने मांगे बीस लाख रुपए

दीप्ती का आरोप है कि हाल ही में उसके पति ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पर गए थे. वह अपने बच्चों के साथ मायके चली गई. जब उसके पति वापस लौटे और वह घर पहुंची तो उसके पति ने उससे 20 लाख रुपए की मांग की और घर से भगा दिया. उसने 30 मार्च 2021 को रामपुर थाने में 498 A,504 के तहत पति विजय कुमार तिवारी दारोगा, सास वनदेवी तिवारी, ननद माया तिवारी और नीलम तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया. 

Advertisement

पत्नी ने आरोप लगाया है कि विजय कुमार उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement