Advertisement

सब-इंस्पेक्टर का शव थाने में लटकता मिला, आत्महत्या की वजह नहीं चली पता  

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दमान जिले में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का शव थाने की बैरक में लटकता हुआ मिला. इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. फिलहाल उनकी आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है. उनकी पत्नी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह शांत रहते थे. थाने में भी काम का कोई ज्यादा दबाव नहीं था. 

बुधवार शाम ड्यूटी के बाद पुलिस थाने की बैरक में लगा ली थी फांसी. बुधवार शाम ड्यूटी के बाद पुलिस थाने की बैरक में लगा ली थी फांसी.
aajtak.in
  • बर्दमान ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दमान जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पूर्व बर्दमान के आउसग्राम थाने में तैनात पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का शव थाने की बैरक में लटकता हुआ मिला. इसके बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक सब-इंस्पेक्टर का नाम पुष्पेन घोष है. उनकी उम्र 46 साल है. वह बुधवार शाम ड्यूटी के बाद पुलिस थाने की बैरक में गए थे. मगर, जब वह गुरुवार को काम पर नहीं आए, तो साथी पुलिस वालें उन्हें बुलाने के लिए उनके क्वार्टर में गए. वहां पुष्पेन का शव फंदे से लटका मिला.

Advertisement

आत्महत्या की वजह पता नहीं  

पुलिस को शक है कि पुष्पेन घोष ने आत्महत्या की है. दरअसल, पुष्पेन घोष शाम को ड्यूटी के बाद अपने बैरक में गए थे फिर वह वापस नहीं लौटे. अगले दिन सुबह उनका शव मिला. वहीं, पुष्पेन घोष की पत्नी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके पति काफी शांत रहते थे. वह ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. 

कल जब उनसे बातचीत हुई, तो सब ठीक ठाक था. उन्होंने बाकी दिन की तरह ही बातचीत की. पुष्पेन घोष की पत्नी ने यह भी बताया कि थाने में काम का ज्यादा दबाव नहीं था. फिर भी उन्होंने यद कदम क्यों उठाया समझ नहीं आ रहा है.

पुलिस और परिवार सदमे में

जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशिस सेन ने बताया कि पुष्पेन बाबू का परिवार बर्दवान शहर के पुलिस लाइन में रहता है. उनकी मौत से पुलिस विभाग और उनका परिवार सदमे में है. उन्होंने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. यह एक गंभीर जांच का विषय है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

(इनपुट- सुजाता मेहरा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement