Advertisement

वासेपुर डबल मर्डर में खुलासा, प्रेम-प्रसंग में की गई सुहैल और साहिल की हत्या, 4 गिरफ्तार

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में हुए डबल मर्डर को पुलिस ने सुलझा दिया है. दरअसल, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में रविवार रात दो दोस्तों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो, पता चला कि यह हत्या प्रेम प्रसंग विवाद में की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में हुए डबल मर्डर को पुलिस ने सुलझा दिया है. 16 अक्टूबर की रात हत्यारों ने दो दोस्त सुहैल और साहिल की चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी गई थी. वासेपुर के एक सकरी गली में दोनों का शव खून से लथपथ बरामद हुआ था.

डबल मर्डर में गिरफ्तार 4 आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया, "बैरिस्टर को सद्दाम मारुफगंज की एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की से बात करने के लिए रोज रात में उसे खिड़की से मोबाइल देकर जाता था और सुबह ले लेता था. एक दिन ऐसा करते हुए साहिल ने देख लिया था और लड़की के भाई सुहैल को इसकी जानकारी दे दी थी. 

Advertisement

हत्या की बनाई प्लानिंग
एक दिन साहिल और लड़की के भाई सुहैल ने सद्दाम को ऐसा करते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के दो दिन पहले सद्दाम और सुहैल नमाज पढ़ने के दौरान मिल गए और दोनों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद सद्दाम ने सुहैल की हत्या करने का प्लानिंग किया. इसके लिए अपने तीन भाइयों को तैयार किया. फिर सुहैल पर नजर रखने लगा. 

घटना की रात सुहैल अपने साथी साहिल के साथ घूमने निकल गया. सुनसान गली में पहुंचते ही घात लगाए सद्दाम व उसके भाइयों ने दोनों को चाकू गोदकर हत्या कर दी. साहिल को सद्दाम नहीं मारना चाहता था. बैरिस्टर ने बताया कि साहिल को छोड़ देता तो, वह सुहैल की हत्या के बारे में सबके बता देता. इसलिए उसे भी मारना पड़ा. 

Advertisement

प्रेम प्रसंग के विवाद में हत्या
पुलिस को जांच में पता चला था कि दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग के विवाद में की गई है. हत्या के दूसरे दिन आरोपी सद्दाम के घर के बाहर लोगों ने खून का धब्बा देखा तो, उसके घर पहुंच गए और उसके भाइयों को पीटने लगे. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और सद्दाम के चारों भाइयों को हिरासत में ले लिया. 

पहले तो उन्होंने पुलिस को उलझा दिया. फिर बताया कि बैरिस्टर दर्जी का काम करता है. काम के दौरान कैंची लगने से अंगुली कट गई थी, जिससे खून बह गया. पुलिस ने सद्दाम को बुलाने का प्रयास किया और भाइयों से उसकी जानकारी ली. मगर पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने खून के धब्बे की फोरेंसिक जांच कराई. फिर जाकर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली. 

मामले में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया, "16 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर की सूचना थाना को मिली थी. इस हत्याकांड में मुख्य चार आरोपी के साथ हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद किया गया है. इस हत्या के बारे में पता चला है कि आरोपी प्रेम प्रसंग विवाद और अन्य कारण से दोनों की हत्या कर दी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement