Advertisement

200 करोड़ की ठगी केस: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा तिहाड़ जेल का एक और जेलर गिरफ्तार

200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले मे तिहाड़ जेल का एक और जेलर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रकाश चंद असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट के पद पर तैनात था.

सुकेश चंद्रशेखर (File Photo) सुकेश चंद्रशेखर (File Photo)
अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • जेलर पर सुकेश चंद्रशेखर की मदद का आरोप
  • दिल्ली पुलिस ने जेलर को गिरफ्तार किया

200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले मे तिहाड़ जेल का एक और जेलर गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के EOW विंग की ज्वाइंट सीपी के मुताबिक, तिहाड़ जेल के जेलर प्रकाश चंद को तिहाड़ जेल के स्टाफ क्वार्टर्स से गिरफ्तार किया गया. प्रकाश चंद असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट के पद पर तैनात था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी को मकोका के केस में गिरफ्तार किया गया है. प्रकाश चंद 2019 से 2021 तक रोहिणी जेल में पोस्टेड था. इस दौरान रोहिणी जेल में बंद सुकेश को प्रकाश चंद ने काफी मदद की थी. रोहिणी जेल में रहते हुए जेल प्रशासन की मिलीभगत से सुकेश ने तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया था.

Advertisement

 इसी केस में सुकेश के साथ मिलीभगत के आरोपी में प्रकाश चंद को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले अप्रैल में शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने दूसरी बार गिरफ्तार कर लिया था. सुकेश 215 करोड़ रुपये की उगाही मांगने का भी आरोपी है. ताजा गिरफ्तारी 5 साल पुराने ठगी केस में हुई थी, जो AIADMK के नेता TTV दिनाकरण से जुड़ा है.

जिस मामले में अब ईडी ने सुकेश को गिरफ्तार किया है, वह साल 2017 का है. मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुकेश को पकड़ा है. आरोप है कि उसने AIADMK के नेता TTV दिनाकरण को भरोसा दिया था कि वह  AIADMK का चुनावी चिन्ह दो फूल की पत्ती पार्टी को दिला देगा. इसके बदले में उसने 50 करोड़ रुपये मांगे थे. 

आरोप है कि सुकेश ने कहा था कि यह 50 करोड़ रुपये चुनाव आयोग के बड़े लोगों को घूस के रूप में दिये जाएंगे. इससे पहले पिछले साल ईडी ने सुकेश को खुद को गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय का अधिकारी बताकर दिल्ली के एक व्यापारी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

ईडी ने यह भी पाया था कि सुकेश ने एक्टर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को करोड़ों के महंगे उपहार भेजे थे. तीन और एक्ट्रेस - भूमि पेडनेकर, सारा अली खान और जान्हवी कपूर से भी सुकेश ने संपर्क किया था. टीटीवी दिनाकरन से जुड़े धोखाधड़ी मामले में ईडी को सुकेश की सात दिन की हिरासत दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement