Advertisement

गैंगस्टर बनने से पहले मोगा के DC ऑफिस में कर्मचारी था सुक्खा, 2017 में फर्जी दस्तावेज पर गया कनाडा

फर्जी दस्तावेजों पर 2017 में पंजाब से कनाडा भाग गए सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गुरुवार सुबह कनाडा के विन्निपेग में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनका नाम बुधवार को जारी एनआईए की वांछित सूची में शामिल था.

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

कुख्यात दविंदर बंबीहा गिरोह के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा के विन्निपेग में अज्ञात लोगों ने गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. फर्जी दस्तावेजों पर 2017 में पंजाब से कनाडा भाग गए सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुनेके खालिस्तानी गतिविधियों में भी सक्रिय रहा था.उनका नाम बुधवार को जारी एनआईए की वांछित सूची में शामिल था.

Advertisement

इन वारदातों में था शामिल

मोंगा के एसएसपी ने बताया, 'ये (सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके) काफी समय से कनाडा में रह रहा था. इनके परिवार के अधिकतर लोग भी बाहर रहते हैं. इसकी मां और बहन भी कनाडा में इनके साथ रहती हैं. हमारा रिकॉर्ड के मुताबिक इनके खिलाफ 23 केस हैं और यह अर्श डाला का काफी करीबी रहा है. यह उगाही, मर्डर और गैंगस्टर की वारदातों में शामिल था. अभी हमें ये  जानकारी मिली है. बांकी जानकारी भी हम एकत्र कर रहे हैं.जैसी भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा.  सुक्खा के रिश्तेदारों से भी हमारी बात हुई है.' 

ये भी पढ़ें: Punjab Aajtak: कनाडा में भारत के गैंगस्टर सुक्खा की मौत, एनआईए की लिस्ट में भी शामिल था इसका नाम

कौन था गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके?

Advertisement

दुनेका पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था और खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ा हुआ था. गैंगस्टर सुक्खा मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल अपने सहयोगियों के माध्यम से पंजाब और आसपास के राज्यों में अपराधों को अंजाम देता था.उसने पिछले साल जालंधर में एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी.पंजाब पुलिस के मुताबिक, सुक्खा पर 20 से अधिक मामले दर्ज थे. पिछले साल दर्ज हुई एक एफआईआर के मुताबिक, दुनेके को पंजाब पुलिस के दो कर्मियों की मदद से पासपोर्ट मिला था.


पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से ताल्लुक रखने वाला सुक्खा खालिस्तान टाइगर फोर्स के नामित आतंकवादी अर्श दल्ला का करीबी सहयोगी था. इन दोनों ने निज्जर की हत्या के बाद संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश की थी.

पिता की मौत के बाद मिली थी अनुकंपा पर नौकरी

जनवरी में, दुनेके के दो सहयोगियों - कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा और परमजीत सिंह पम्मा को काउंटर-इंटेलिजेंस विंग (बठिंडा) ने गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए थे.

एजेंसी के मुताबिक, 1990 में पिता की मौत के बाद दुनेके को अनुकंपा के आधार पर मोगा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) कार्यालय में चपरासी की नौकरी मिल गई. सूत्रों की मानें तो आठ साल तक नौकरी करने के दौरान वह नशे का आदी हो गया. 2022 में दुनेके के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कौन है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, जिसने किया कनाडा में सुक्खा का मर्डर करवाने का दावा

पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबियान की हत्या के मामले में भी उनका नाम सामने आया था. तब दुनेके पर नांगल की हत्या के लिए शूटरों का इंतजाम करने का आरोप लगा था.जनवरी 2022 में बंबीहा गिरोह के शूटरों द्वारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह के दो सदस्यों - मनप्रीत सिंह और विक्की सिंह - की हत्या के बाद दुनेके का नाम भी सामने आया था.  उसके खिलाफ 2022 में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सुक्खा के मर्डर की जिम्मेदारी

भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई के एक फेसबुक प्रोफाइल से इस बारे में एक पोस्ट की गई है. जिसमें इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है. इसके साथ ही इस पोस्ट में और गैंगस्टरों की भी धमकी दी गई है कि वो जहां मर्जी भाग लें, उन्हें पापों की सजा जरूर मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement