Advertisement

Sulli Deals App: 30 फर्जी ट्विटर हैंडल, मुस्लिम महिलाओं की मॉर्फ्ड फोटो... अब तक हुए ये खुलासे

Sulli Deals App के मास्टरमाइंड ओमकारेश्वर ठाकुर ने पूछताछ में ऐप बनाने की बात कबूल की है. पूछताछ में पुलिस को ये भी पता चला है कि मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करने के लिए ठाकुर से 30 से ज्यादा फर्जी ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रहा था. इसके अलावा Sulli Deals और Bulli Bai में कनेक्शन भी सामने आया है.

सुल्ली डील्स के मामले में जुलाई 2021 में केस दर्ज किया गया था. (फाइल फोटो) सुल्ली डील्स के मामले में जुलाई 2021 में केस दर्ज किया गया था. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • Sulli Deals का मास्टरमाइंड है ओमकारेश्वर ठाकुर
  • ठाकुर को इंदौर से दिल्ली पुलिस ने किया था अरेस्ट

इन दिनों 'Sulli Deals' का मामला चर्चा में है. इस मामले में पुलिस ने इंदौर से 26 साल के ओमकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur) नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दिल्ली पुलिस को पता चला है कि सुल्ली डील्स मामले में मुस्लिम महिलाओं की कथित 'नीलामी' के लिए मॉर्फ की गई तस्वीरों को अपलोड करने के लिए लगभग 30 ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ठाकुर ने अपने लैपटॉप से कंटेंट को डिलीट कर दिया है. उसके अलावा 'Bulli Bai' के मामले में असम से गिरफ्तार किए गए नीजर बिश्नोई (Niraj Bishnoi) के मोबाइल फोन और ठाकुर के लैपटॉप को नेशनल फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है. पुलिस डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा Sulli Deals मामले में पुलिस उन लोगों की तलाश भी कर रही है जो इन फर्जी ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रहे थे.

दिन में सोता, रात में काम करता था ठाकुर

- ओमकारेश्वर ठाकुर को शनिवार को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. ठाकुर ही Sulli Deals App का क्रिएटर है. पूछताछ के दौरान पता चला कि ठाकुर अपनी खुद की वेब डिजाइनिंग फर्म भी चलाता था और अमेरिका में भी उसके क्लाइंट्स थे.

Advertisement

- उसके पिता से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ठाकुर दिन में सोता था और रात में काम करता था. जब उसके पिता ने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि भारत और अमेरिका में टाइम में अंतर होने की वजह से वो दिन में सोता है, क्योंकि उसके ज्यादातर क्लाइंट अमेरिका के हैं. इसलिए उसके पिता ने कभी उस पर शक नहीं किया.

ये भी पढ़ें-- क्या है Bulli Bai ऐप? एक और Sulli deal? मुस्लिम महिलाओं के अपमान पर छिड़ा घमासान

आरोपियों को पछतावा भी नहीं

- पुलिस ने बताया कि ठाकुर और बिश्नोई दोनों की ही अपने किए का पछतावा नहीं है. ठाकुर बस इस बात का दुख है कि उसके कारण उसके परिवार को शर्मिंदा होना पड़ा.

- पुलिस ने बताया कि आरोपी एक ऐसे समूह का हिस्सा थे जहां प्राचीन परंपराओं को लेकर बातें की जाती थीं. हिंदू धर्म की उत्पत्ति और पतन की चर्चा होती थी. 

-  पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को जब लगा कि वो हिंदू धर्म के पतन के लिए कुछ नहीं कर सकते तो उन्होंने ट्विटर पर कई गुमनाम हैंडल बनाए. अपनी पहचान छिपाने के लिए VPN का इस्तेमाल किया. 

- पुलिस को शक है कि Sulli Deals App के जरिए ट्विटर हैंडल पर आपत्तिजनक तस्वीरें डालने के लिए कम से कम 3 से 5 लोग इन ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग कर रहे थे.

Advertisement

GitHub पर बनाया था कोड

- Sulli Deals App मामले में जुलाई 2021 में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में ठाकुर पहला आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है. ठाकुर ने इंदौर की IPS एकेडमी से बीसीए किया था और न्यूयॉर्क में रहता था. रविवार को कोर्ट ने ठाकुर को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

- Sulli Deals App पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को उनकी अनुमति के बगैर और छेड़छाड़ कर अपलोड किया गया था. इस ऐप पर उनकी तस्वीरें नीलामी के लिए लिस्ट की गई थीं. 

- डीसीपी (IFSO) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने माना है कि वो ट्विटर पर एक ऐसे ग्रुप का हिस्सा था जहां मुस्लिम महिलाओं को अपमानित और ट्रोल करने का आइडिया शेयर किया गया था.

ये भी पढ़ें-- Sulli Deal: कौन है मास्टरमाइंड ओमकेश्वर ठाकुर, ऐसे बिछाता था नीलामी का जाल

- डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने इसके बाद GitHub पर एक कोड डेवलप किया. इस GitHub का एक्सेस ग्रुप के सभी सदस्यों को दिया गया. आरोपी ने ट्विटर अकाउंट पर ऐप का लिंक भी शेयर किया था. मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ग्रुप के सदस्य ही अपलोड करते थे.

- अब तक की जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी ने जनवरी 2020 में 'Tradmahasabha' नाम से ट्विटर पर ग्रुप को जॉइन किया था. इसके लिए उसने @gangescion नाम से ट्विटर हैंडल बनाया था.

Advertisement

- पुलिस ने बताया कि ग्रुप के सदस्य मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने की बातें करते थे. पूछताछ के दौरान ठाकुर ने Sulli Deals App बनाने की बात कबूल की है. पुलिस ने बताया कि मामला सामने आते ही आरोपी ने अपने लैपटॉप से सारा डेटा डिलीट कर दिया.

Sulli Deals और Bulli Bai में कनेक्शन है!

Bulli Bai App के मामले में पुलिस ने असम से 21 साल के नीरज बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. बिश्नोई को ही इस ऐप का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बिश्नोई सोशल मीडिया पर वर्चुअल आईडी के जरिए बात करता था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने खुलासा किया है कि वो @sullideals नाम के ट्विटर हैंडल को चलाने वाले शख्स के संपर्क में था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement