Advertisement

सूरत: बाइक सवार को टक्कर मारकर 12KM तक घसीटने वाला आरोपी मुंबई से अरेस्ट

गुजरात के सूरत में बीते दिनों कंझावला जैसा कांड सामने आया था. इस घटना में कार सवार ने एक बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसके बाद बाइक सवार युवक कार में फंस गया था. कार चालक ने युवक 12 किलोमीटर तक घसीटा था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.

सूरत में कंझावला जैसा कांड. सूरत में कंझावला जैसा कांड.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

गुजरात के सूरत में बीते दिनों कंझावला जैसा कांड सामने आया. यहां एक कार सवार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बारे में पता लगने पर एक शख्स ने कार का वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो से मिले कार नंबर के आधार पर कार मालिक की पहचान हुई. इस मामले में पुलिस पिछले चार दिनों से जांच कर रही थी. आज सूरत पुलिस ने आरोपी कार चालक को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सूरत पुलिस टीम ने बिरेन शीवभाई लाडुमोर नाम के शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया है. बिरेन पेशे से बिल्डर है. एफएसएल की जांच में खुलासा हुआ है कि सूरत के पलसाणा के जिस इलाके में टक्कर मारी गई थी, वहां से शव के घसीटने के जो निशान मिले हैं, वो 12 किलोमीटर तक पाए गए.

सूरत की पलसाणा तहसील में हुई थी घटना

सूरत की पलसाणा तहसील के तांतिथैया गांव के पास कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगते ही युवक की पत्नी बाइक से दूर जा गिरी थी. वहीं घटना के बाद बाइक सवार युवक सागर पाटिल का शव 12 किलोमीटर दूर मिला था. सागर अपनी पत्नी अश्विनी को लेकर सूरत जा रहा था.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने घर में छिपा दी थी कार

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद बिरेन ने कार घर के अंदर छिपा दी थी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी कार चालक घटना के समय शराब पिए था या नहीं. इसके साथ ही क्या उसे जानकारी थी कि जिस बाइक सवार को उसने टक्कर मारी है, वो कार में फंसा हुआ है, उसने कार क्यों नहीं रोकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement