Advertisement

सुशांत केस: ड्रग कनेक्शन की जांच तेज, NCB ने एक और ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है.

अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है NCB
  • हिरासत में लिया गया बसित परिहार नामक युवक
  • कल सैद नामक युवक को किया गया था गिरफ्तार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. इससे एनसीबी की पूछताछ जारी है. इसके साथ ही एनसीबी ने कल जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का नाम लिया था.

Advertisement

इस बीच सीबीआई और ईडी की पूछताछ में लगातार रिया चक्रवर्ती और उसकी फैमिली पर शिकंजा कसता जा रहा है. रिया के माता-पिता से सीबीआई आज दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी. कल सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती से करीब 8 घंटे तक सवाल जवाब किए.

सीबीआई का पूरा फोकस रिया चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के रिश्ते के साथ सुशांत के पैसों को लेकर हेरफेर पर था. इसके अलावा रिया के भाई शोविक से ड्रग्स तस्कर के तार जुड़ रहे हैं. एनसीबी ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसने ये खुलासा किया कि रिया का भाई शोविक उससे ड्रग लेता था.वहीं रिया से चार दिन में अबतक 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है.

ईडी ने ऋषभ से की पूछताछ

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई के रिश्ते ड्रग तस्करों से जुड़ते दिख रहे हैं. सुशांत ड्रग्स केस में ऋषभ ठक्कर नाम के एक शख्स का जिक्र सामने आया है. ऋषभ से ड्रग्स के बारे में रिया की व्हाट्सएप चैट भी होती थी. ऋषभ से ईडी ने कल 8 घंटे पूछताछ की. 

Advertisement

ऋषभ बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं. इसके अलावा एनसीबी ने कल रात एक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने शोविक से जान पहचान की बात कबूली है. तस्कर ने खुलासा किया है कि रिया का भाई शोविक उससे ड्रग लेता था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement