Advertisement

T Raja Singh Threat: टी राजा सिंह को फिर आया धमकी भरा कॉल, बीजेपी विधायक ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

टी. राजा सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल मिली हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस टीम उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है. 

T Raja Singh. (फाइल फोटो) T Raja Singh. (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी. राजा सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल मिली हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस टीम उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है. 

पुलिस की कथित कार्रवाई न करने के विरोध करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने कॉल करने वाले एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का फोन नंबर दे दिया है, ताकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपनी जांच शुरू करे.

Advertisement

राजा सिंह ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें बुधवार सुबह से लगातार अलग-अलग देशों के फोन नंबर से धमकी भरी कॉल आ रही हैं.

तेलंगाना की गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल की, जिस पर फिलिस्तीन से जुड़ी तस्वीर लगी थी. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से कॉल कर रहा है.

राजा सिंह ने दावा किया कि जब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे. तब भी उन्हें धमकी भरे फोन आए थे और उस समय भी पुलिस ने शिकायत करने पर जांच नहीं की थी. कॉल करने वालों में से एक ने धमकी दी थी कि राजा सिंह द्वारा एक से अधिक नंबर इस्तेमाल करने पर भी कॉल जारी रहेगी.

राजा सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है, जिसकी एक कॉपी तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को भी भेजी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement