Advertisement

बीजेपी से निलंबित तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह पर मुंबई में केस, जानें क्या है मामला

तेलंगाना के विधायक और बीजेपी से निलंबित टी राजा सिंह के खिलाफ मुंबई के दादर थाने में केस दर्ज हुआ है. टी राजा सिंह के खिलाफ ये केस जनवरी महीने में हुई एक रैली के दौरान उनके बयान को लेकर दर्ज हुआ है.

टी राजा सिंह (फाइल फोटो) टी राजा सिंह (फाइल फोटो)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई ,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ करीब दो महीने पहले हुई मुंबई की रैली में भड़काऊ भाषण देने के लिए हेट स्पीच का केस दर्ज किया गया है. मुंबई के दादर थाने में बीजेपी से निलंबित तेलंगाना के विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह 29 जनवरी को मुंबई में आयोजित सकल हिंदू समाज की रैली में शामिल हुए थे. टी राजा सिंह पर इसी रैली में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. मुंबई के दादर थाने की पुलिस ने तेलंगाना के विधायक और बीजेपी से निलंबित टी राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (1) (ए) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

दादर पुलिस को टी राजा सिंह के इस रैली के दौरान दिए संबोधन को लेकर शिकायत मिली थी. दादर पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा था कि टी राजा सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए जो बातें कहीं, वो दो समुदायों को दुश्मन बनाने वाली हैं. इससे धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है. दादर पुलिस ने अब इसी शिकायत के आधार पर टी राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

टी राजा सिंह ने क्या कहा था?

टी राजा सिंह ने मुंबई की रैली में हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा था कि एक समुदाय के वर्चस्व के खिलाफ हमें खड़ा होना चाहिए. लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा था कि हमारी-बहन बेटियां एक समुदाय की साजिशों का शिकार हो रही हैं. टी राजा सिंह ने अल्पसंख्यकों की दुकान से कुछ भी नहीं खरीदने और उनका बहिष्कार करने की अपील की थी.

कौन हैं टी राजा सिंह

टी राजा सिंह यानी ठाकुर राजा सिंह तेलंगाना की गोशमहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. तेलगु देशम पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले टी राजा सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. तेलंगाना में बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली थी और टी राजा सिंह भी बीजेपी के तीन विधायकों में से एक थे.

टी राजा सिंह को बीजेपी ने तेलंगाना में विधायक दल का चीफ व्हिप भी बनाया था. हालांकि, अपने बयानों से विवादों में रहने वाले टी राजा सिंह को पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर हुए विवाद, गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने नौ साल के लिए निलंबित कर दिया था. टी राजा सिंह को फेसबुक और इंस्टाग्राम ने साल 2020 में बैन कर दिया था. तब फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा था कि हम अपने प्लेटफॉर्म से नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने या इसमें शामिल होने वालों को बैन करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement