Advertisement

UP में तालिबानी सजा! मासूम को 3 घंटे तक खंभे से बांधकर पीटा, मुंह में भर दी मिर्ची

UP News: आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 10 साल के मासूम बच्चे को मोबाइल चोरी के शक में खंभे से बांधकर पीटा गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बच्चे के घेरकर कई लोग खड़े हैं. लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा.

नाबालिग लड़के को दी तालिबानी सजा (फाइल फोटो). नाबालिग लड़के को दी तालिबानी सजा (फाइल फोटो).
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग बच्चे को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया और उसके मुंह में मिर्ची भी डाल दी गई. इसका वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल भी कर दिया गया. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. वीडियो में नजर आ रहे लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

हैरान कर देने वाली यह घटना यूपी के आजमगढ़ बरदह थाना अंतर्गत हदीसा गांव की है. यहां मोबाइल चोरी के शक में दस साल के बच्चे को बिजली के खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी गई.

वीडियो में देखा सकता है कि पहले तो मासूम के दोनों हाथों को पीछे करके रस्सी से बांध दिया गया. बाद में एक व्यक्ति उसके पैरों को उठाकर खंभे के पीछे बांधता दिखाई दे रहा है. इस दौरान बच्चा जोर-जोर से दर्द से कराहता दिखाई दे रहा है. बच्चे को घेरे खड़े कई लोग नजर आ रहे हैं. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. लेकिन कोई भी बच्चे की मदद नहीं कर रहा है.

तीन घंटे तक बांधकर पीटा

जब यह बात बच्चे के पिता को पता चली तो वो उसे लेकर थाने पहुंचा. यहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में यह भी लिखा गया है कि गांववालों ने उसके बेटे को तीन घंटे तक खंभे से बांधकर रखा और उसके साथ मारपीट की. मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार करने की जबरदस्ती की गई. बेटे के मुंह में मिर्ची डाली गई. पिता ने नाबालिग के साथ हुई बर्बरता की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है. 

Advertisement

पुलिस ने किया केस दर्ज

पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307, 506, 504 और 2015 किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा है. वहीं, सिटी एसपी का कहना है कि जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं, उनके ऊपर भी 120 बी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement