Advertisement

तमिलनाडु: धर्मपुरम अधीनम को 'ब्लैकमेल करने' के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

धर्मपुरम अधीनम द्वारा ब्लैकमेल की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अधीनम ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी अधीनम से जुड़े अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने कथित तौर पर हत्या की भी धमकी दी थी.

श्रीलाश्री मासिलामणि स्वामीगल. Photo Source @twitter श्रीलाश्री मासिलामणि स्वामीगल. Photo Source @twitter
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

मयिलादुथुराई पुलिस ने भाजपा जिला इकाई के अध्यक्ष के. अगोरम और अन्य के खिलाफ धर्मपुरम अधीनम से जुड़े अश्लील ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोपों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 

'पैसे नहीं देने पर कर देंगे क्लिप वायरल'

पुलिस ने बताया कि मसिलामण देसिका ज्ञानसंपदा परमसर्य स्वामी के भाई ने शिकायत दी, जिसमें दावा किया कि कुछ उपद्रवी तत्व के लोग उन्हें ये बोल कर ब्लैकमेल कर रहे हैं कि उनके पास 27वें गुरुमाका सन्निथनम से जुड़े अश्लील ऑडियो और वीडियो क्लिप हैं. और अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वो इन क्लिप को वायरल कर देंगे.

Advertisement

4 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मयिलादुथुराई पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद कोडियारासु, श्रीनिवास, तंजावुर नॉर्थ यूथ विंग के सचिव विनोद और जिला सचिव विग्रेश को गिरफ्तार किया है.

शिकायत में यह भी बताया गया है कि मठ में काम करने वाले विनोद और सेंथिल ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और दावा किया था कि उनके पास थलाईमई मदाथिपति से जुड़ी अश्लील क्लिप हैं. इसके एवज में उन्होंने बड़ी रकम की मांग की थी और यदि पैसे नहीं दिए तो वो क्लिप को वायरल कर देंगे.

'हत्या की भी दी धमकी'

मठ प्रमुख के भाई विरूथागिरी ने यह भी कहा था कि ब्लैकमेलर्स उन्हें पुलिस से संपर्क करने पर कथित तौर पर हत्या की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में 25 फरवरी को जांच शुरू की और चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 307, 506 (ii) और 389 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद धर्मपुरम अधीनम की एक प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस की तुरंत कार्रवाई का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को धन्यवाद दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement