Advertisement

तमिलनाडु: पिता की प्रेमिका ने की बच्चे से क्रूरता! कई अंगों को जलाने का आरोप

वेल्लोर (Vellore News) में एक आठ साल के बच्चे के साथ क्रूरता की गई. बच्चे की पीठ और प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) के पास जले के निशान हैं.

(मामले में पुलिस जांच कर रही है) सांकेतिक फोटो (मामले में पुलिस जांच कर रही है) सांकेतिक फोटो
प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • महिला पर लगा बच्चे से क्रूरता करने का आरोप
  • बच्चे के शरीर पर कई चोटें आईं, जले के निशान भी

तमिलनाडु के वेल्लोर (Vellore News) में एक आठ साल के बच्चे के साथ क्रूरता की गई. बच्चे की पीठ और प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) के पास जले के निशान हैं. बच्चे के साथ की गई इस क्रूरता का आरोप एक महिला पर लगा है. आरोपी महिला बच्चे के पिता की प्रेमिका है. 

दरअसल, मंगलवार को एक आठ साल के बच्चे को वेल्लोर के एक पुलिस स्टेशन लाया गया था. जहां बच्चे ने अपने पिता के प्रेमिका के हाथों कथित यातना के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. शिकायत दर्ज कराई गई कि महिला ने उसकी पीठ और प्राइवेट पार्ट्स के पास जलाकर उसे चोट पहुंचाई. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सेत्तू (35) नाम के शख्स की शादी ईश्वरी से हुई थी. उसका एक आठ साल का और एक 10 साल का लड़का है. चार महीने पहले ईश्वरी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. इसके बाद सेतु और पड़ोस में रहने वाली महिला वेनी साथ-साथ एक ही घर में रहने लगे. 

मंगलवार को सेत्तू क आठ वर्षीय बच्चा अपने घर से भागकर मौसी के पास पहुंचा. मौसी उसकी पीठ, हाथ, पैर और प्राइवेट पार्ट्स के पास जलने की चोटों को देखकर हैरान रह गई. पूछने पर बच्चे ने उसे बताया कि इन चोटों के पीछे वेनी है. इसके बाद आठ साल के बच्चे को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement