Advertisement

तमिलनाडु: रिश्तेदार संग बाइक पर बैठी थी महिला, सड़क पर लगा बैनर गिरा, हुई मौत

थनजावूर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है, जहां पर 45 वर्षीय विजयारानी के सिर पर एक बैनर गिर गया और वो गंभीर रूप से घायल हुईं. पास के अस्पताल में जरूर ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि उस महिला ने देखते ही देखते दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अक्षया नाथ
  • तमिलनाडु,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • सड़क पर लगा बैनर गिरा, महिला की मौत
  • तमिलनाडु में फ्लैक्स बोड के इस्तेमाल पर रोक
  • बैनर गिरने की वजह से कई मासूम गवा रहे जान

तमिलनाडु के थनजावूर में एक महिला की मौत सड़क पर लगे बैनर की वजह से हो गई. गुनाह बस इतना था कि वो महिला अपने रिश्तेदार संग बाइक पर बैठ कही जा रही थी. तभी एक बैनर सीधे सिर पर आ गिरा और गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई. राज्य में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहा पर सड़क पर लगे बैनर ने लोगों की जान ले ली.

Advertisement

सड़क पर लगा बैनर गिरा, महिला की मौत

थनजावूर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है, जहां पर 45 वर्षीय विजयारानी के सिर पर एक बैनर गिर गया और वो गंभीर रूप से घायल हुईं. पास के अस्पताल में जरूर ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि उस महिला ने देखते ही देखते अपना दम तोड़ दिया. बताया गया है कि पीड़िता अपने रिश्तेदार संग बाइक पर बैठी थी. वो किसी दूसरे रिश्तेदार की शोक सभा से वापस आ रही थी, लेकिन तभी ये घटना हुई और वे इस दुनिया को अलविदा कह चली गई.

तमिलनाडु में फ्लैक्स बोड के इस्तेमाल पर रोक

इससे पहले तमिलनाडु के थिरुवोनम से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां पर एक युवक ने अपने पिता की मौत के बाद सड़क पर एक बैनर लगवाया था. उस बैनर के जरिए वो युवक अपने पिता को श्रद्धांजि दे रहा था. लेकिन क्योंकि बैनर फ्लैक्स का बनवाया गया था, इस वजह से पुलिस ने  उस युवक को गिरफ्तार किया. जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में फ्लैक्स बोर्ड का इस्तेमाल करना मना है क्योंकि इसके गिरने की वजह से कई मासूम लोग अपनी जान गवा चुके हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी ऐसी घटनाएं लगातार होती दिख रही हैं और लोग अपनी जान भी गवा रहे हैं.

Advertisement

कई मासूम गवा रहे हैं जान

वैसे सड़क पर लगे ये बैनर सिर्फ तमिलनाडु के लिए बड़ा मुद्दा नहीं हैं, बल्कि देश के कई राज्यों में ये एक बड़ी समस्या है. सड़क पर बड़े-बड़े बैनर तो लगा दिए जाते हैं, फिर चाहे वो राजनीतिक पार्टी के हों या फिर किसी प्रोडक्ट के, लेकिन कई बार जब तेज आंधी या फिर दूसरी घटना की वजह से ये गिरते हैं, इससे कई लोगों की जान खतरे में आती है. 45 वर्षीय विजयारानी भी इसी वजह से दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement