Advertisement

तमिलनाडु: बदमाशों का पीछा कर रहे सब-इंस्पेक्टर की हत्या, CM ने किया 1 करोड़ मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

Special Sub inspector Special Sub inspector
प्रमोद माधव
  • नवलपट्टू ,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी- एमके स्टालिन
  • आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित

तमिलनाडु में बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी है. पुलिसअधिकारी की हत्या के बाद तमिलनाडु पुलिस एक्शन में आ गई है. तमिलनाडु पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित कर दी हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बूमिनाथन नवलपट्टू थाने में विशेष सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि वे शनिवार की रात को गश्त पर निकले थे. बूमिनाथन ने एक दोपहिया वाहन से एक बकरी चुराने की कोशिश करते हुए दो लोगों को देखा. बूमिनाथन ने उनका पीछा किया.

बूमिनाथन ने पुदुकोट्टई तक उनका पीछा किया. जब बूमिनाथन ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. बदमाशों ने हंसिया निकालकर बूमिनाथन की हत्या कर दी. बदमाशोंं ने घटना को सुनसान जगह पर अंजाम दिया था. सुबह जब इलाके के लोगों की नजर बूमिनाथन के शव पर पड़ी तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बूमिनाथन को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बूमिनाथन की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें गठित करने का ऐलान किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement