Advertisement

तमिलनाडुः 13 साल के लड़के ने तालाब में डुबोकर किया 9 साल के बच्चे का मर्डर

विरुधुनगर में रहने वाला 13 वर्षीय लड़का अपने 9 साल के साथी संग रोज की तरह खेल रहा था. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई. इस बात की शिकायत 9 साल के बच्चे के पिता ने 13 वर्षीय लड़के के पिता से कर दी.

पुलिस ने आरोपी लड़के को बाल सुधार केंद्र भेज दिया है पुलिस ने आरोपी लड़के को बाल सुधार केंद्र भेज दिया है
अक्षया नाथ
  • विरुधुनगर,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • खेलते वक्त दोनों बच्चों के बीच हुई थी लड़ाई
  • बच्चे के पिता ने की थी आरोपी की शिकायत
  • तैरने के बहाने बच्चे को तालाब में ले गया था आरोपी

तमिलनाडु के विरुधुनगर में कत्ल का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जिसमें कातिल की उम्र महज 13 साल है. जबकि मरने वाले बच्चा केवल 9 साल का था. आरोपी लड़के ने खेल के दौरान हुए झगड़े के बाद 9 साल के बच्चे को बहाने से तालाब में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

विरुधुनगर में रहने वाला 13 वर्षीय लड़का अपने 9 साल के साथी के संग रोज की तरह खेल रहा था. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी. इस बात की शिकायत 9 साल के बच्चे के पिता ने 13 वर्षीय लड़के के पिता से कर दी. जिसकी वजह से उसे घर में काफी डांट पड़ी.

Advertisement

इस बात से नाराज होकर 13 वर्षीय किशोर ने खौफनाक कदम उठाया. वो तैराकी के बहाने 9 साल के उस बच्चे को तालाब में ले गया. और वहां तालाब में उसने जबरन उस बच्चे को डुबो कर मार डाला. वारदात के बाद वो अपने घर लौट आया.

इसे भी पढ़ें--- रिश्वत कांडः क्राइम ब्रांच या स्वॉट टीम में ही तैनाती पसंद करता था शावेज़ खान

लेकिन जब 9 साल का बच्चा देर शाम तक भी अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके घरवालों को चिंता होने लगी. उन्होंने उसका तलाश करना शुरू कर दिया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.

अब घरवालों के साथ-साथ पुलिस भी उस बच्चे को तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बच्चे की लाश तालाब में तैरती हुई मिली. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

अब पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी, जहां ये वारदात हुई थी. तभी पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी, जिसमें आरोपी 13 वर्षीय लड़का उस 9 साल के बच्चे के साथ इलाके में टहलता हुआ दिखाई दिया.

ज़रूर पढ़ें--- पति का सनसनीखेज आरोप: खाने में पीरियड्स का खून मिलाकर देती थी पत्नी

फुटेज के आधार पर पुलिस ने 13 साल के लड़के से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. 13 वर्षीय आरोपी ने कबूल किया कि उसने 9 साल के बच्चे को जबरदस्ती मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि उसके पिता ने लड़ाई की शिकायत उसके घरवालों से की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर बाल सुधार केंद्र भेज दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement