Advertisement

Delhi: तांत्रिक के कहने पर मालिक ने कामवाली को माना चोर, निर्वस्त्र कर पीटा और कमरे में बंद रखा

घर में 10 महीने पहले चोरी हुई थी. चोर का पता लगाने के लिए मालिकन ने एक तांत्रिक की मदद ली. तंत्र-मंत्र के बाद तांत्रिक ने घर की मालकिन को चावल और चूना देकर सभी घरेलू नौकरों को खिलाने के लिए कहा. तांत्रिक ने कहा कि इसे खाने के बाद जिसका मुंह लाल हो जाएगा, वो चोर साबित होगी. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

साउथ दिल्ली में तांत्रिक क्रिया के बाद एक परिवार ने अपने घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका को निर्वस्त्र कर बंधक बना लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. दरअसल, आरोपियों ने घर में 10 महीने पहले हुई चोरी का पता लगाने के लिए एक तांत्रिक को बुलाया था. तंत्र-मंत्र के बाद तांत्रिक ने पीड़ित महिला को चोरी का दोषी करार दिया था. 

Advertisement

इसके बाद घरेलू सहायिका की सजा तय की गई. सजा के तौर पर महिला को निर्वस्त्र कर कमरे में बंद कर पीटा गया. इस जिल्लत से तंग आकर महिला ने चूहे मारने वाली दवा खा ली और उसकी तबीयत बिगड़ गई. तुरंत ही आरोपियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही मैदानगढ़ी थाना  पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच शुरू की. 

इस मामले में पुलिस ने कोठी की मालकिन की रिश्तेदार सीमा खातून और कोठी में काम करने वाले बबलू खान को अरेस्ट किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसमें शारीरिक चोट और जहर खाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने IPC की धारा 330, 323, 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 43 साल की पीड़िता अपने परिवार के साथ अंसल विला, सतबारी स्थित एक कोठी में रहती है. यहां वह पिछले दो साल से घरेलू कामकाज कर रही थी.

इसी बीच, 10 माह पहले इस कोठी में चोरी हो जाती है. चोर का पता लगाने के लिए 9 अगस्त को मालकिन ने एक तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने तंत्र क्रिया शुरू की और मालकिन को चावल-चूना देकर सभी घरेलू नौकरों को खिलाने के लिए कहा. तांत्रिक ने कहा- इसे खाने के बाद जिसका मुंह लाल हो जाएगा, वही चोर होगा. चावल खाने के बाद पीड़िता का मुंह लाल हो गया. इसके बाद मालकिन ने उसकी जमकर पिटाई की.

इतना ही नहीं, निर्वस्त्र कर उसे एक कमरे में 24 घंटे से ज्यादा बंधक बनाए रखा. पीड़िता 10 अगस्त की शाम को शौच करने के बहाने  बाथरूम में गई, जहां उसने चूहे मारने की दवा खा ली. पुलिस ने इस मामले में 11 अगस्त को केस दर्ज किया है. अब पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप लगाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement