Advertisement

यूपी: तांत्रिक की क्रूरता, किशोरी को सिर से पांव तक अगरबत्तियों से दागा

यूपी के सीतापुर से तांत्रिक की हैवानियत का मामला सामने आया है. जहां पर इलाज के नाम पर एक तांत्रिक ने नाबालिग लड़की को सिर से लेकर पैर तक अगरबत्ती से जलाया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • तांत्रिक ने इलाज के नाम पर लड़की को जलाया
  • जलती अगरबत्ती को पूरे शरीर पर दागा
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक तांत्रिक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. इलाज के नाम पर किशोरी के शरीर को सिर से लेकर पांव तक अगरबत्ती से दाग दिया.  इतना ही नहीं कई दिनों तक किशोरी की बेल्ट से जमकर पिटाई भी की. गंभीर हालत में पहुंची किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इलाज के नाम पर तांत्रिक की क्रूरता  

ये पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के साहबगंज स्थित मजार का है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी तांत्रिक इश्तियाक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महोली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी अपनी मौसी के घर मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में घूमने गई थी, तभी किशोरी बीमार हो गई और उसके पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद परिवार वाले उसे रामकोट थाना क्षेत्र के साहब गंज में स्थित एक मजार पर ले गए. 

तांत्रिक से पूछताछ में जुटी पुलिस 

मजार पर बैठे तांत्रिक के द्वारा बताया गया कि किशोरी के ऊपर 11 भूतों ने कब्जा कर रखा है, जिसके बाद तांत्रिक ने किशोरी को 6 दिन रोके जाने की परिजनों से बात कही. परिजन इस बात को मान गए और किशोरी को मजार पर ही रोक दिया. फिर तांत्रिक ने अपना घिनौना खेल शुरू किया और उसके शरीर को अगरबत्ती जलाकर जगह जगह पर दाग दिया.

Advertisement

बच्ची के शरीर को अगरबत्ती से जलाया  

जब तांत्रिक का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने बेल्ट से किशोरी की जमकर पिटाई की. गांव के लोग बताते हैं कि किशोरी के साथ हो रही इस क्रूरता को देख वे भी सहम गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी तांत्रिक इश्तियाक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement