Advertisement

हरियाणा: मदरसा बंद कराने के लिए रची मर्डर की साजिश, 13 साल के बच्चे ने की बेरहमी से दोस्त की हत्या

पिछले करीब एक हफ्ते से रहस्य बने हुए नूंह के मदरसा हत्याकांड को हरियाणा पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 11 साल के मासूम का कातिल कोई और नहीं बल्कि, उसका 13 साल का सबसे जिगरी दोस्त ही निकला है. वारदात को अंजाम देने का कारण जानने के बाद भी लोग हैरान हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के मेवात (नूंह) में पिछले कई दिनों से सुर्खी बने 'मदरसा हत्याकांड' का खुलासा हो गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि 11 साल के मासूम का कातिल कोई और नहीं बल्कि, उसका 13 साल का सबसे जिगरी दोस्त ही है. हत्या के पीछे की वजह ने भी सभी को हैरान कर दिया है.

नूंह के एक गांव के मदरसे में पढ़ने वाला 11 साल का समीर 3 सितंबर को मदरसे से गायब हो गया था. शाम 7 बजे हाजिरी लेने पर मदरसा संचालक को वह गायब मिला. समीर यहां से उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था. काफी देर तक समीर की तलाश करने के बाद मदरसा संचालक ने उसके घर पर सूचना दी. परिजनों के तलाशने पर भी जब वह नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत की गई.

Advertisement

दो दिन बाद 5 सितंबर को मदरसे के बेसमेंट से बदबू आना शुरू हुई. इसके बाद जब नीचे जाकर देखा गया तो बेसमेंट में पड़ी क्रेशर के नीचे मिट्टी के अंदर उसकी लाश दबी मिली. इस कमरे की पहले भी तलाशी ली गई थी, लेकिन तब किसी को इसका आभास नहीं था.

वारदात के बारे में पिता को बताया

हत्याकांड के बाद ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को मदरसे से घर ले गए थे, लेकिन आरोपी छात्र के पिता उसे नहीं लेकर गए. पुलिस की जांच और लोगों से पूछताछ जारी थी. इस बीच परिजनों के 8 सितंबर को मदरसा पहुंचने पर पुलिस की पूछताछ से घबराकर आरोपी छात्र ने पिता को सब बता दिया. 9 सितंबर को उसके पिता ने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया. पुलिस ने छात्र से 9 और 10 सितंबर को उसके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ की. वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा. छात्र से उसके पिता सामने दोबारा पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया. 

Advertisement

मदरसा में नहीं पढ़ना चाहता था आरोपी

आरोपी छात्र को पुलिस ने नियमों के मुताबिक अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. आरोपी छात्र मदरसा में पढ़ना नहीं चाहता था, लेकिन उसके परिजन जबरदस्ती उसे मदरसा में पढ़ाना चाहते थे. मदरसा की पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए उसने इस खतरनाक प्लान को अंजाम दिया.

कैसे दिया हत्या को अंजाम?

आरोपी से 2 साल छोटा उसका जिगरी दोस्त समीर उसकी सभी बातें मानता था. आरोपी उसे बातों में उलझाकर मस्जिद के बेसमेंट में ले गया. यहां उसने समीर से मारपीट की, दीवार में उसका सिर दे मारा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसने समीर की लाश को रेत के नीचे दबा दिया. इस कमरे में कोई आता जाता नहीं था, इसलिए उसे प्लान को अंजाम देने में कोई परेशानी नहीं हुई. जुमे (शुक्रवार) को भीड़ ज्यादा होने के कारण उसने शनिवार का दिन चुना. दो दिन बाद समीर की लाश फूलने पर सारा मामला सामने आ गया.

दोस्ती के भरोसे का भी कत्ल

मदरसा की पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या कर दी.आरोपी और मृतक समीर की आपस में अच्छी पटती थी. दोनों एक साथ खेलते-कूदते थे. समीर आरोपी छात्र की बातें खूब मानता था, इसीलिए उसने समीर को ही मौत के घाट उतारने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement