तेलंगाना: लोगों की हत्या कर बीमा राशि हड़पने वाले गिरोह का खुलासा, खौफनाक था इनका तरीका

तेलंगाना के नालगोंडा जिले से पांच धोखेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों की हत्या करके बीमा की राशि हड़पने का काम करता था.

Advertisement
तेलंगाना पुलिस (फाइल फोटो) तेलंगाना पुलिस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • नालगोंडा जिले से पांच धोखेबाज गिरफ्तार
  • हत्या करके हड़प लेते थे बीमा के पैसे

तेलंगाना में बीमा की रकम हड़पने के लिए लोगों की हत्या करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. नालगोंडा जिले से पांच धोखेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों की हत्या करके बीमा की राशि हड़पने का काम करता था. यह गिरोह पीड़ितों की छाती पर बलपूर्वक वार करता था और उन्हें मारने के लिए विभिन्न वाहनों का इस्तेमाल करता था.

Advertisement

नालगोंडा जिला के पुलिस अधीक्षक एवी रंगनाथन ने कहा कि जालसाजों ने मृतकों के परिवारों और अन्य लोगों से साठगांठ कर अलग-अलग बीमा कंपनियों के समक्ष 1.59 करोड़ रुपये का दावा किया. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी, जो पहले एक फाइनेंस फर्म में काम किया था, ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची.

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने 2013 से 2017 के दौरान कम से कम पांच अपराध किए, जिसमें चार हत्याएं और एक प्राकृतिक मौत को आकस्मिक मौत के रूप में बताया गया. ये बीमार और शराब के आदी लोगों का चयन करते थे और उनके परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते थे और अपनी ओर से प्रीमियम का भुगतान करके बीमा पॉलिसी भी खरीदते थे.

बीमा पॉलिसी धारक की हत्या के बाद आरोपी इसे हादसे में मौत का रूप देते थे और बीमा के रकम पर दावा करते थे. बीमा की रकम मिलने के बाद परिवार को भी हिस्सेदारी दी जाती थी. यह मामला तब उजागर हुआ जब 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति की हत्या हुई है, लेकिन ऐसे दिखाया गया कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चिकित्सा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हमले में चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हुई. जांच के दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गयी और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने बीमा कंपनी, जांच अधिकारी, एजेंट, बैंक के अधिकारी तथा कुछ और लोगों की भूमिका की जांच की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement