Advertisement

तेलंगानाः हाई कोर्ट के वकील दंपति की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, विपक्ष ने TRS सरकार को घेरा

हमलावरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वकील दंपति हैदराबाद से अपने मूल गांव की तरफ जा रहे थे. जब वे रामगिरी मंडल के कलवाचेरला गांव के पास पहुंचे, तभी हमलावरों ने उनकी कार रोकी और उन्हें जबरन कार से बाहर खींच लिया.

गट्टू वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि की हत्या से सियासत भी गर्म है गट्टू वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि की हत्या से सियासत भी गर्म है
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • कार से खींचकर हमलावरों ने किया था डबल मर्डर
  • हत्या की इस वारदात से वकीलों में रोष
  • आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर


तेलंगाना के पेद्दापल्ली ज़िले में अधिवक्ता दंपत्ति गट्टू वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि की हत्या का सनसनीखेज मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर हमला तेज़ कर दिया है. बीजेपी ने जहां इसे क्रूर हत्या करार दिया. वहीं कांग्रेस ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

Advertisement

हमलावरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वकील दंपति हैदराबाद से अपने मूल गांव की तरफ जा रहे थे. जब वे रामगिरी मंडल के कलवाचेरला गांव के पास पहुंचे, तभी हमलावरों ने उनकी कार रोकी और उन्हें जबरन कार से बाहर खींच लिया. इसके बाद उन्हें दरांती और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. इस बीच, मृतकों के परिवार ने हत्या के पीछे एक स्थानीय टीआरएस नेता की भूमिका बताई. क्योंकि गट्टू वामन राव कुछ विवादास्पद संपत्ति से संबंधित केस लड़ रहे थे. जिसमें एक संपत्ति विवाद का मामला भी था, जो गट्टू वामन जिला परिषद के अध्यक्ष पुत्ता मधुकर के खिलाफ लड़ रहे थे.

Advertisement

तेलंगाना उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सभी वकीलों से अपील की है कि वे उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दंपति की हत्या में शामिल अभियुक्तों का मामला ना लड़ें. इस बीच, भाजपा ने इसे क्रूर हत्या बताते हुए सत्तारूढ़ टीआरएस पर निशाना साधा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी एन रामचंदर राव ने टीआरएस सरकार से हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्रीधर बाबू ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते धीमी गति से जांच करने का आरोप लगाया. तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे शीर्ष टीआरएस नेता का हाथ था. उन्होंने वकील दंपति हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. 
 
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हेमा कोहली से मुलाकात करेगी और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस.ए. गोरा को भी पत्र लिखेगी. साथ ही ये मुद्दा संसद में भी उठाया जाएगा. उत्तम कुमार रेड्डी ने हत्या के पीछे TRS समर्थित सैंड माफिया का हाथ होने की बात कही. 

विपक्ष के हमले और मामले को तूल पकड़ता देख सत्तारुढ़ टीआरएस ने पार्टी के एक नेता को निष्कासित किया है. हालांकि इसके बाद भी इस मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement