Advertisement

तेलंगानाः तिरंगा फहराने के बाद TRS नेता की बेरहमी से हत्या, पथराव के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू

तेलंगाना में टीआरएस नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस वारदात को 4 आरोपियों ने अंजाम दिया है, पुलिस आऱोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तम्मिनेनी कृष्णैया की हत्या स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद की गई. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.

TRS नेता तम्मिनेनी कृष्णैया (फाइल फोटो) TRS नेता तम्मिनेनी कृष्णैया (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • खम्मम ,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

तेलंगाना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद TRS नेता की हत्या का मामला सामने आया है. वारदात में 4 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं. TRS नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की हत्या के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है. 

जानकारी के मुताबिक जिले के खम्मम मंडल के तेलडारुपल्ली गांव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह ध्वजारोहण समारोह से लौट रहे थे.

Advertisement

खम्मम जिले के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के अनुसार तम्मिनेनी कृष्णैया 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान तेलदरुपल्ली गांव के एंट्री गेट पर कुछ लोग ऑटो रिक्शा से आए. उन्होंने  तम्मिनेनी कृष्णैया को रुकवाया और उन पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया. इस दौरान टीआरएस नेता कष्णैया गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावर उन्हें मौके पर ही खून से लथपथ हालत में छोड़कर चले गए.

एजेंसी के मुताबिक एसीपी ने कहा कि हमें घटना की सूचना मिली थी कि तेलदारपल्ली गांव में चार लोगों ने तम्मिनेनी कृष्णैया की हत्या कर दी थी. आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.  इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Advertisement

इस वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने माकपा नेता तम्मिनेनी कोटेश्वर राव के आवास पर पथराव कर दिया. जानकारी के मुताबिक पथराव के दौरान नेता के घर में तोड़फोड़ की गई है. 

इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर विष्णु वॉरियर ने कहा कि हमने भीड़ को तितर-बितर किया और सबूतों के आधार पर FIR दर्ज किया गया है. ग्रामीण पुलिस थाने में जांच जारी है. तेलडारुपल्ली ग्राम पंचायत में 144 धारा लगाई गई है. दरअसल, कुछ समय पहले सीपीएम छोड़ने के बाद नेता तम्मिनेनी कृष्णैया टीआरएस में शामिल हुए थे.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement