Advertisement

तेलंगाना में 2 रियल एस्टेट कारोबारियों की गोली मारकर हत्या, CCTV खंगाल रही पुलिस

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad Telangana) में 2 रियल एस्टेट कारोबारियों (Real estate businessmen) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों कारोबारी साझेदारी से काम करते थे. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तेलंगाना में 2 रियल एस्टेट कारोबारियों की गोली मारकर हत्या. (Representative image) तेलंगाना में 2 रियल एस्टेट कारोबारियों की गोली मारकर हत्या. (Representative image)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • एक कारोबारी की मौके पर तो दूसरे की अस्पताल में मौत
  • व्यापार में साझेदारी से काम करते थे दोनों कारोबारी

हैदराबाद में (Hyderabad Telangana) में अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को दो रियल एस्टेट कारोबारियों (Real estate businessmen) की गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों व्यापार में साझेदारी से काम करते थे. गोली लगने से एक कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों कारोबारी कारोबार के सिलसिले में बातचीत के लिए निकले थे. इसी दौरान किसी ने उन्हें गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद घटना में जहां एक कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे कारोबारी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार: JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने दिनदहाड़े हुई वारदात

उन्होंने कहा कि हत्या किस वजह से की गई, और किन लोगों ने की, इसकी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि एक व्यवसायी कथित तौर पर हत्या के मामले में आरोपी था, जबकि दूसरा संपत्ति से जुड़े मामले में विवाद का सामना कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement