Advertisement

UP: 6 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा 10 हजार का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार

UP News: मिर्जापुर में पुलिस ने गो-तस्करी में शामिल 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही अदलहाट थाने में गोवंश की तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज थे.

पुलिस की गिरफ्त में दस हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में दस हजार का इनामी बदमाश
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • आरोपी बदमाश पर पहले से कई मुकदमा दर्ज
  • गोवंश की तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज
  • दस हजार रुपये का इनामी था बदमाश  

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश रोहित राय को गिरफ्तार कर लिया है. गाजीपुर के बदमाश रोहित राय पर गोवंश की तस्करी का आरोप है. वह  पिछले छह महीने से फरार था, जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही थी.

रोहित राय पर अदलहाट थाने में गोवंश की तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने उस पर दस हजार का इनाम रखा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, चुनार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेढ़िया तिराहा पर शुक्रवार सुबह घेराबंदी की थी. इस दौरान आरोपी रोहित राय को गिरफ्तार कर लिया गया. शातिर बदमाश पर अदलहाट थाना में गैंगस्टर का मामला दर्ज है. इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश अत्रि के आदेशानुसार एक ऑपरेशन की तरह रोहित राय को गिरफ्त में लिया गया. अदलहाट थाना में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement