Advertisement

छत्तीसगढ़: प्यार में बेवफाई, फिर दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक, प्रेमिका ने क्राइम पेट्रोल देखकर लिया बदला

दूल्हा-दुल्हन पर एसिड फेंककर घायल करने वाले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी महिला की पहचान हुई थी. पुलिस ने मामले में दूल्हे की प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर उसने क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम दिया.

प्रतीकातमक फोटो प्रतीकातमक फोटो
धर्मेन्द्र महापात्र
  • बस्तर,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक करने वाली प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गांव में लगे बारह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करके युवती की पहचान की. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

मामला भानपुरी क्षेत्र के आमाबाल गांव का है. पुलिस की पूछताछ में 23 साल की आरोपी युवती ने बताया कि दस साल पहले उसकी मुलाकात डमरु बघेल नामक युवक से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. डमरू ने उससे विवाह करने का देकर उसका शोषण भी किया. दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी. इसी बीच उसका शादी तय हो गई.

क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश   

जानकारी मिलते ही उसने डमरू को फोन किया. मगर, उसने फोन उठाना बंद कर दिया. इस दौरान उसने टीवी पर एक बार क्राइम पेट्रोल देखा, जिसमें युवती पर तेजाब से हमला करते देखा. इसके बाद उसने भी प्रेमी से बदला लेने की ठान ली. इसके बाद उसने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए 19 मई को मिर्ची बाड़ी में काम करने के दौरान डिब्बे में चुपचाप एसिड भर लिया. 

Advertisement

अंधेरे का फायदा उठाकर प्रेमिका मौके से फरार

इसके बाद वह रात में छोटे आमाबाल के विवाह समारोह में पहुंच गई. लाइट चले जाने से वहां अंधेरा था. इसके बाद अपने पास रखे एसिड के डिब्बे का ढक्कन खोल कर मौका पाकर पीछे से प्रेमी के ऊपर एसिड फेंक दिया. फिर अंधेरे और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चुपचाप मौके से फरार हो गई. 

सीसीटीवी और मुखबिर से हुई आरोपी की पहचान

मामले में एएसपी नवोदिता पॉल ने बताया, "आमाबाल में दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक के बाद धारा 326 की तहत मामला दर्ज किया गया था. साथ ही पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि पेंट-शर्ट पहना कोई युवक घटना के बाद भागा था. पुलिस ने भी मुखबिर लगाया, जिससे पता चला कि आरोपी युवक नहीं, कोई युवती है. इसके बाद पुलिस ने युवती की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement