
जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक सहयोगी गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मुनीब सोफी है. कुलगाम पुलिस ने कतर देश से इस आरोपी का निर्वासन करवाया है. जो दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया.
आतंकी मुनीब सोफी पर आरोप है कि वो देश में आतंकी गतिविधियां चलाने और आतंकियों के लिए हथियार खरीदने का काम कर रहा था. जम्मू कश्मीर के एक अधिकारी ने इसे एक बड़ी सफलता करार दिया है. पिछले जून महीने में इसके खिलाफ दर्ज की गई FIR के बाद से ही कुलगाम पुलिस इसे पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (Mutual Legal Assistance Treaty) के तहत देश वापस लाने के लिए मेहनत कर रही थी. पुलिस को एक जांच में पता चला कि मुनीब सोफी पाकिस्तानी आतंकी वलीद भाई के लिए काम कर रहा था जिसे पिछले साल कुलगाम में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था.
कश्मीर जोन पुलिस ने मुनीब सोफी के बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि 'कुलगाम पुलिस ने जैश ए मोहम्मद के सहयोगी 'मुनीब सोफी' को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. जो आज ही कतर से निर्वासित होकर नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. वह पाकिस्तान के आतंकी वलीद भाई के साथ काम कर रहा था जिसे पिछले साल ही एक एनकाउन्टर में मार दिया गया था.''
इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने बताया था कि मुनीब क़तर में रहकर जैश ए मोहम्मद के लिए काम कर रहा था. वह कश्मीर के अलग-अलग जिलों में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के लिए पैसे कलेक्ट कर रहा था. शुक्रवार के दिन क़तर द्वारा मुनीब को भारतीय पक्ष को सौंप दिया गया अब उसे आगे की जांच के लिए कुलगाम लाया जा रहा है.