Advertisement

मृत घोषित आरोपी 31 साल बाद हुआ गिरफ्तार, चोरी के आरोप में था फरार

बवाना थाना पुलिस ने 31 साल पुराने चोरी के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुराना रिकॉर्ड की छानबीन के दौरान पुलिस के सामने 31 साल पुराना एक मामला आया था. इसमें 1991 में चोरी के आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अब तक बाहर था. आरोपियों को सालों पहले कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

दिल्ली के बवाना थाना पुलिस ने 31 साल पहले हुई चोरी के मामले में शामिल दो आरोपियों को अब गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अर्जुन सिंह को कोर्ट प्रोसिडिंग में मृत घोषित कर दिया गया था. बवाना थाना पुलिस की टीम ने अर्जुन सिंह और उसके साथी को 4 घंटे के लंबी कॉबिंग ऑपरेशन के बाद फरीदाबाद के जंगलों से गिरफ्तार किया है. अर्जुन के दूसरे साथी का नाम चरण सिंह है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुराने रिकॉर्ड की छानबीन के दौरान पुलिस के सामने 31 साल पहले का एक मामला आया था. इसमें 1991 में चोरी के आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अब तक बाहर थे. आरोपियों को सालों पहले कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने भगोड़ों की तलाश शुरू की. 

तलाश में फरीदाबाद पहुंची पुलिस 

पुलिस को शक था कि अर्जुन सिंह मरा नहीं है. कहीं पर छिपा हुआ है. अर्जुन और उसके साथी की तलाश में पुलिस फरीदाबाद तक पहुंच गई. कई गांव की खाक छानने के बाद पुलिस की टीम फरीदाबाद के शेरपुर गांव पहुंची. वहां पर एक आरोपी चरण सिंह आश्रम में मिला. पुलिस ने चरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस के मुताबिक, जब चरण सिंह से अर्जुन सिंह के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि अर्जुन सिंह मरा नहीं है. वह जिंदा है और पास के ही जंगल के बगल वाले गांव में रहता है. इसके बाद पुलिस की टीम चरण सिंह के साथ अर्जुन सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची. तकरीबन 4 घंटे की कॉबिंग के बाद अर्जुन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement