Advertisement

सुशील पर बोले मृतक पहलवान सागर के पिता- ऐसे जख्म दिए हैं जो कभी नहीं भरेंगे

आजतक से बातचीत में अशोक धनखड़ ने कहा, सुशील कुमार को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि आगे कोई गुरु अपने शिष्य के साथ ऐसा न करे. उसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. मुझे ऐसे जख्म दे दिए हैं जो जब तक मैं जियूंगा तब तक भरेंगे नहीं कभी. इस मामले की जांच हो, और सख्त से सख्त सजा मिले.

पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो) पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • पिता अशोक धनखड़ ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की
  • परिवार वालों ने कहा- 2012 से सुशील के साथ था सागर
  • 'गुरु शिष्य के रिश्ते को बदनाम किया सुशील ने'

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहलवान और ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले पर आजतक ने मृतक पहलवान सागर धनखड़ के पिता अशोक धनखड़ से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने सुशील कुमार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

आजतक से बातचीत में अशोक धनखड़ ने कहा, ''सुशील कुमार को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि आगे कोई गुरु अपने शिष्य के साथ ऐसा न करे. उसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. मुझे ऐसे जख्म दे दिए हैं जो जब तक मैं जियूंगा तब तक भरेंगे नहीं कभी. इस मामले की जांच हो, और सख्त से सख्त सजा मिले.''

Advertisement
सागर के मामा आनंद कुमार और माइक के साथ सागर के पिता अशोक धनखड़

इस मामले में गैंगस्टर काला जठेड़ी का नाम आने पर सागर धनखड़ के मामा आनंद कुमार ने आजतक से कहा, ''काला जठेड़ी इस मामले में नहीं था. अगर काला जठेड़ी इस मामले में होता तो उसके भांजे को क्यों पीटते और कोई गैंगस्टर इस मामले में हो सकते हैं. काला जठेड़ी नहीं था.''

फ्लैट की लड़ाई, गैंग से कनेक्शन और लड़की का सीक्रेट...कैसे विवादों में घिरते चले गए सुशील कुमार

सुशील कुमार और मृतक पहलवान सागर धनखड़ के रिश्तों पर सागर के मामा आनंद कुमार ने कहा, ''सुशील कुमार जब झंडे को लेकर ग्राउंड में घूम रहा था, यही बात बेटे के मन में बैठ गई कि मुझे भी ऐसे ही करना है. 2012-13 में हमने अपने बेटे को सुशील के हवाले कर दिया और उनसे कह दिया कि अपने माध्यम से इसके सपने को पूरा करवाइए. उस समय से लेकर अब तक इन्हीं लोगों के साथ ही था''

Advertisement

आनंद कुमार ने आगे कहा, ''लोग जो कह रहे थे कि दो गुट हैं, दो गुटों के बीच की लड़ाई है, दो गुट नहीं थे, एक ही गुट था, अगर दूसरा गुट था तो उसे चोट तो लगती कहीं? इस मामले में एक ही गुट ने पहले अपहरण किया और उसके बाद इसके साथ कातिलाना हमला किया.

सागर के पिता अशोक धनखड़ ने दोनों के बीच के याराना संबंध के बारे में बताया कि सागर और सुशील की अच्छी बॉन्डिंग थी, सुशील कुमार अपने साथ कार्यक्रमों में भी उसे ले जाता था. मंगलवार के दिन भी सागर की अपनी मम्मी से बात हुई है. उसने दोनों के बीच किसी भी अनबन के बारे में कुछ नहीं बताया था.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement