Advertisement

दबंगों ने पुलिस के ट्रेलर की उड़ाई धज्जियां, सिपाही को गिरा कर पीटा और गला दबाया, Video

तेज रफ्तार कार से आ रहे दबंगों ने पुलिस कांस्टेबल की बाइक में टक्कर मार दी. इसका विरोध करने पर कार से उतरे दो दबंगों ने पहले तो सिपाही को जमकर पीटा. फिर गला दबाकर गली के अंदर खींच ले गए. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

सिपाही को पीटते दबंग. सिपाही को पीटते दबंग.
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

उत्तर प्रदेश में वैसे तो योगी की पुलिस का डंका बज रहा है. मगर, कानपुर में लगता है पुलिस से ज्यादा दबंगों का शासन चलता है. तभी तो कानपुर के नजीराबाद इलाके में बुधवार को दो दबंगों ने एक सिपाही को पहले तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 

सरेआम सड़क पर सिपाही को मारने के बाद उसकी गर्दन पकड़कर गली में खींच ले गए. वहां उसका गला दबाने की कोशिश की गई. दरअसल, सिपाही की बाइक को दबंगों ने अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी थी. इसका विरोध करने पर दबंगों ने सिपाही के साथ मारपीट की. 

Advertisement

देखें वीडियो...

तेज रफ्तार कार से मारी टक्कर, विरोध करने पर पीटा  

कानपुर में पुलिस को आइना दिखाने वाली यह घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र की है. थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम सुबह अपनी बाइक से थाने जा रहा था. तभी सामने से उसी इलाके में रहने वाला बंटी सरदार अपने साथी के साथ कार से आ रहा था. 

उनकी कार इतनी तेज थी कि रोकते-रोकते भी वो सिपाही की बाइक से टकरा गई. सिपाही ने इसका विरोध किया, तो बंटी सरदार उसको गाली बकने लगा. सिपाही जितेंद्र उस समय सादी वर्दी में थे. सिपाही ने गाली का विरोध करते हुए कहा मैं नजीराबाद थाने में सिपाही हूं. 

गली में खींचकर ले गए, गला दबाने की कोशिश की 

इस बात से बंटी इतना नाराज हो गया कि अपने साथी के साथ कार से नीच उतरा और सिपाही को वहीं मारने लगा. उसका गला दबा दिया और दूसरा साथी उसे थप्पड़ मारने लगा. इतने पर भी इनका दिल नहीं भरा तो उसको खींचते हुए बगल की गली में ले गए. 

Advertisement

वहां भी उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की. सिपाही के साथ मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने नजीराबाद थाने में एफआईआर लिखकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement