Advertisement

Delhi: बदमाशों ने 9 गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस ने कहा- फोर्स नहीं है, दो दिन बाद करेंगे मामले की जांच 

बुधवार देर रात सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक साथ 9 टूव्हीलर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस की लापरवाही के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. पुलिस की लापरवाही के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

बुधवार देर रात सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक साथ 9 टूव्हीलर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं.

हादसे के तुरत बाद तरुण नाम के युवक ने बाल्टी से पानी डालना शुरू कर दिया. अगर थोड़ी देर हो जाती, तो दर्जनों घर जलकर खाक हो सकते थे और कई लोग भी जिंदा जल जाते. सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के सीसीटीवी फुटेज में 25 और 26 जनवरी की दरमियानी रात दो अज्ञात बदमाशों को देखा जा सकता है.

Advertisement

आनंद पर्वत के पंजाबी बस्ती की गली नंबर पांच में घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों के ऊपर दोनों युवकों ने पहले पेट्रोल डाला. इसके तुंरत बाद उसमें आग लगाकर फरार हो गए. सीसीटीवी में दोनों युवको की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि दोनों ने चेहरा मफलर से लपेट रखा था.

खाना बना रहे तरुण ने पानी डालकर बुझाई आग 

वारदात के कुछ सेकेंड बाद आग तेजी से फैलने लगी. तरुण ने कहा कि मैं खाना गरम कर रहा था, तभी बाहर तेज रोशनी दिखी. मैं दौड़कर बाहर निकाल, तो देखा कि गाड़ियों में आग लगी हुई थी. तुरंत चिल्लाते हुए घर से बाल्टी में पानी निकालकर आग बुझानी शुरू कर दी. जब लोगों ने शोर सुना, तो घर से बाहर निकल आए. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है.

पुलिस ने कहा फोर्स की है कमी, अभी नहीं आ पाएंगे  

Advertisement

अगर, समय रहते अगर तरुण ने आग नहीं बुझाई होती, तो आस-पास के कई घर आगे चपेट में आ जाते और कई लोग नींद में ही जिंदा जल सकते थे. वारदात के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मगर, पुलिस ने 26 जनवरी का हवाला दिया. कहा कि फोर्स की कमी है, लिहाजा दो दिन बाद मामले की जांच की जाएगी. 

लापरवाही की वजह से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष  

पुलिस के इस रवैये से नाराज इलाके के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पुलिस पर लापारवाही बरतने का आरोप लगाया. स्थानीय निवासी हिना ने कहा कि घरों में आग लग सकती थी. यहां पर छोटे-छोटे मकान हैं. घरो में सिलेंडर गैस भी हैं. नेहा गौतम ने बताया कि अगर पांच मिनट तक कोई ध्यान नहीं देता, तो पूरी गली शमशान बन गई होती. अशोक का कहना है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जबकि हर जगह कैमरा लगा हुआ है. 

(इनपुट- आनंद कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement