Advertisement

दिल्ली: मां नहीं बेचना चाह रही थी मकान, शराबी बेटे ने पीट-पीटकर की हत्या और फिर...

उत्तरी जिले के सब्जी मंडी इलाके में एक शराबी शख्स ने अपनी मां की पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शराब का आदी है और वह लगातार मां पर प्रॉपर्टी को बेचने के दवाब बना रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को जब उसकी मां ने संपत्ति बेचने की अनुमति नहीं दी तो उसने मां का ही कत्ल कर दिया. मामला उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाने का है. पुलिस टीम ने वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोपी ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह मकान बेचने से इनकार कर रही थी.

Advertisement

हत्या के बाद हुआ था फरार

आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सने कपड़े जब्त किये गये हैं. पुलिस को पीसीआर कॉल मृतक की बेटी ने की थी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल यानी मकान नंबर 215X, दूसरी मंजिल, शोरा कोठी, घंटाघर, सब्जी मंडी पहुंची. यहां मृतका की बेटी चारू मां के शव के पास बैठी थी. चारू ने बताया कि उसके भाई दीपक ने उसकी मां की हत्या कर दी है और वह भाग गया है. इसके बाद पुलिस ने आस-पास जाने वाली सभी सड़कों के एग्जिट प्वाइंट्स पर कर्मचारियों को तैनात कर घेर लिया.

स्थानीय पूछताछ से पता चला कि मृतक महिला अपने बेटे दीपक के साथ रहती थी, जो उसे लगभग रोजाना पीटता था. आरोपी दीपक आदतन शराबी और बेरोजगार है. घटनास्थल के निरीक्षण से पता चला कि मृतक के चेहरे, गर्दन और हाथ पर कई चोटें थीं. यह भी पता चला कि मृतक के शव को घसीटकर एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया गया था. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया और मौके से खून से सने कपड़े जब्त किये गये.

Advertisement

शराब का आदी है आरोपी

शिकायतकर्ता चारू ने बताया कि उसका भाई दीपक बेरोजगार था, वह रोजाना शराब पीता है और बहुत आक्रामक स्वभाव का है. दीपक की कुछ साल पहले शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई क्योंकि वह उसे बेरहमी से पीटता था. उसे परिवार के सदस्यों को पीटने में आनंद आता था और वह कभी भी अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई बात नहीं सुनता था. वह अपने बड़े भाई मोहित को भी पीटता था, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी.

पहले बेच चुका है एक घर

दीपक के पास आय का कोई साधन नहीं है लेकिन वह शानो-शौकत से रहता था. उसने इस साल की शुरुआत में एक घर बेचा जो उनकी मां के नाम पर था और उस पैसे को एक बड़ी स्क्रीन वाली टीवी और कार खरीदने में खर्च कर दिया. हालांकि कार को उसने बहुत कम इस्तेमाल किया. अब वह शराब पीने का खर्च पूरा करने और दूसरे मकान में शिफ्ट होने के लिए शोरा कोठी, घंटाघर का मकान भी बेचने चाह रहा था और इसके लिए अपनी मां पर दबाव बना रहा था, लेकिन वह मकान बेचने को तैयार नहीं थी. अपनी मां के मना करने के कारण दीपक लगातार मां के साथ मारपीट कर रहा था.

Advertisement

बेटी ने की शिकायत

24 जुलाई की रात को जब शिकायतकर्ता चारू ने अपने भाई दीपक को वीडियो कॉल किया तो उसने देखा कि उसकी मां के नाक और मुंह पर चोटें थीं और खून निकल रहा था. दीपक आक्रामक मूड में था. लगभग 01:30 बजे, चारू ने फिर से अपने भाई दीपक को वीडियो कॉल किया और देखा कि उसकी मां फर्श पर बेहोश पड़ी थी. उसने अपनी छोटी बहन और अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया और सुबह अपनी मां के घर पहुंची जहां उसे पता चला कि उसकी मां की दीपक ने हत्या कर दी. जब शिकायतकर्ता ने दीपक से अपनी मां की मौत की परिस्थितियों के बारे में पूछा तो वह कहता रहा कि वह गिर गई थी और चोट लगी थी और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. जैसे ही उसने उससे कहा कि वह पुलिस को बुलाने जा रही है, वह भाग गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement