Advertisement

जयपुरः पूर्व गृह सचिव से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, शाम को साइकलिंग पर निकले थे

कभी पूरे देश की सुरक्षा संभालने वाले एक पूर्व अधिकारी के हाथ से चोर मोबाइल लेकर उड़न छू हो हो. यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है. देश के पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और पूर्व CAG के अलावा राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव रहे राजीव महर्षि के हाथ से चोर मोबाइल छीन लेकर भाग गए, और वह देखते ही रह गए.

लुटेरे हाथ से मोबाइल फोन लेकर उड़न छू हो गए (सांकेतिक तस्वीर) लुटेरे हाथ से मोबाइल फोन लेकर उड़न छू हो गए (सांकेतिक तस्वीर)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • जयपुर में पूर्व गृह सचिव से मोबाइल छीना
  • एक्सरसाइज करने के दौरान हुई यह घटना
  • लुटेरों की तलाश में पुलिस, CCTV खंगाला

कभी पूरे देश की सुरक्षा संभालने वाले एक पूर्व अधिकारी के हाथ से लुटेरे मोबाइल लेकर उड़न छू हो गए. यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है. देश के पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और पूर्व CAG के अलावा राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव रहे राजीव महर्षि के हाथ से चोर मोबाइल छीनकर भाग गए.

दरअसल राजीव महर्षि एक्सरसाइज करने के लिए शाम को साइकिल से अपने घर से निकले थे. साइकिल के स्टैंड पर मोबाइल लगा रखी थी ताकि यह देख सकें कि कितनी दूरी तय की है. 

Advertisement

इसी बीच, राजस्थान विश्वविद्यालय के पास 2 मोटरसाइकिल सवार युवक आए और मोबाइल झपट कर भाग गए. लुटेरे मोटर साइकिल इतनी तेज चला रहे थे कि राजीव महर्षि उनका नंबर भी नहीं देख सके. 

घटना के बाद  राजीव महर्षि ने जयपुर के पुलिस कमिशनर आनंद श्रीवास्तव को फोन किया. मगर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस इलाके के CCTV खंगाल रही है. लेकिन अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

आस-पास के लोगों ने बताया कि जिस जगह यह वारदात हुई है वहां पर पिछले एक महीने में तीन बार चोर मोबाइल छीनकर भागे हैं. दरअसल पूरे जयपुर में ऐसी घटना हो रही है. ऐसी घटनाओं में लोग अपने हाथों में मोबाइल लेकर चल रहे होते हैं तबतक पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आते हैं और हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement