Advertisement

चोरी की एक कार चोर ने बेची पांच बार, फिर चुरा लेता था वही कार

आरोपी फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था. इस गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनाया था और OLX पर अपनी फर्जी आईडी भी तैयार की थी. गाजियाबाद की साइबर सेल और थाना कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.

आरोपी चोर आरोपी चोर
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • गाजियाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर
  • एक ही कार को पांच बार बेची, फिर खुद ही चुराई

गाजियाबाद से एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसने एक ही चोरी की कार को पांच बार बेचा और पांचों बार खुद ही फिर उसे चोरी कर ली. ये चोर इतना शातिर था कि चोरी की कार जिस ग्राहक को बेचता था, उसके पास से फिर खुद ही उसे चोरी भी कर लेता था. 

इसके लिए आरोपी फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था. इस गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनाया था और OLX पर अपनी फर्जी आईडी भी तैयार की थी. गाजियाबाद की साइबर सेल और थाना कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की गई सफेद वैगनआर कार भी बरामद कर ली गई है. आरोपी ने अपने एक साथी दीपक के साथ मिलकर कंप्यूटर से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आरसी तैयार की. इसके बाद ओएलएक्स पर अपनी फर्जी आईडी भी बनाई. चोरी की कार का असली नंबर बदलकर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया और फर्जी दस्तावेज के आधार पर अधिकारियों से हस्ताक्षर भी करवा लिया.

शातिर ने ये कार गाजियाबाद के सी 61 गगन एन्कलेव में रहने वाले अमन द्विवेदी को एक लाख रुपये में बेच दी. बाद में 14 फरवरी को इस चोर ने अमन की कार को कवि नगर से खुद ही चोरी कर ली.

गिरफ्तार शख्स का नाम प्रशांत त्यागी है जो अमरोहा का रहने वाला है. उसके कब्जे से चोरी की वैगनआर कार नं0 UP80DJ2750 (फर्जी नम्बर) बरामद हुई, जिसका सही नंबर UP16DT 0718 है. पुलिस और साइबर टीम ने प्रशांत को गिरफ्तार किया है उसके साथी दीपक की भी तलाश कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement