Advertisement

चोरी करके CCTV के सामने भांगड़ा, चोर का ये अंदाज देख आप भी हंस पड़ेंगे

जालंधर में नाई की दुकान में चोर ने दिनदहाड़े 2700 रुपए और मोबाइल फोन चुरा लिया. चोरी के बाद उसने भांगड़ा भी डाला. चोरी की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने बताया कि चोर ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब कर्मचारी दुकान में ही सोए हुए थे.

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद.
परमजीत रंगपुरी
  • जालंधर,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • जालंधर में चोर ने चोरी करके डाला भांगड़ा
  • दोपहर के समय दिया चोरी की घटना को अंजाम

पंजाब के जालंधर में चोरी की घटना का ऐसा वीडियो सामने आया है जहां चोर ने चोरी करने के बाद भांगड़ा डाला. मामला दशमेश नगर चांद के पास नाई की दुकान का है. चोर ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गल्ले से रुपए निकाले, मोबाइल उठाया फिर भांगड़ा करने लगा. चोर ने इसके बाद सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ की और वहां से फरार हो गया.

Advertisement

चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग दुकान में सोए हुए हैं. तभी चोर वहां आता है. गल्ले से रुपए और टेबल पर पड़ा मोबाइल उठाकर भांगड़ा डालने लगता है. उसे देखकर लगता है जैसे उसे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा.

चोर ने इसके बाद बड़े आराम से सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ा और वहां से फरार हो गया. दुकान के मालिक ने बताया कि चोरी की ये घटना दोपहर के समय की है. दुकान के कर्मचारी उस समय वहीं सो रहे थे.  

 
चोर बड़े आराम से अंदर आया गल्ले से 2700 रुपए कैश और मोबाइल चुराकर फरार हो गया. घटना का पता तब चला जब कर्मचारी सोकर उठे. मोबाइल को वहां ना पाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो चोरी का पता लगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement