Advertisement

दुकान में बैठकर पी शराब और फिर चुराया कैश, निकलते वक्त दीवार के छेद में फंसा चोर

दुकान की दीवार में छेद करके अंदर दाखिल हुए चोर बाहर निकलते वक्त उसी में फंस गया. मौके से गुजर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी ने चोरों को फंसा देखा तो पूरा माजरा समझ गए. पुलिस ने रंगे हाथों दो चोरों को पकड़ा है. दोनों से चोरी के 14 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

दीवार के छेद में फंसा चोर. दीवार के छेद में फंसा चोर.
प्रमोद माधव
  • तिरुवल्लुर,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

एक चोर की हालत उस समय खराब हो गई जब वो दीवार में खुद के बनाए छेद में फंस गया. मौके से गुजर रही पुलिस के गश्ती वाहन ने शोर सुनकर गाड़ी रोकी तो फंसे चोर को देखकर हैरान रह गई. बाद में पता चला कि सरकारी शराब दुकान के पीछे की दीवार में छेद कर दो चोर अंदर घुस गए थे लेकिन बाहर निकलते समय एक चोर उसमे फंस गया.

Advertisement

चोरी की यह घटना चेन्नई के तिरुवल्लूर स्थित कवरैप्पेटूटै की है. यहां एक सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन शनिवार रात को दुकान बंद करके अपने घर चला गया. सेल्समैन के जाने के बाद दो चोरों ने दुकान में चोरी की नीयत से पीछे वाली दीवार को तोड़कर उसमें बड़ा-सा छेद कर दिया.

छेद करने के बाद दोनों चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और चोरी की. इसके बाद दोनों दुकान में बैठकर शराब पीने लगे. फिर जब एक चोर ने दीवार से बाहर निकलने की कोशिश की तो, वो उसमें फंस गया. नशे की हालत में होने के कारण वह छेद से बाहर नहीं निकल सका.

तभी वहां से एक पुलिस की गश्ती गाड़ी निकल रही थी. चोरों का शोर सुन गाड़ी रुकी और पुलिसवालों ने देखा कि एक व्यक्ति दीवार में फंसा हुआ है और उसमें से निकलने की कोशिश कर रहा है. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि ये दोनों चोर हैं. पुलिस ने दोनों चोरों को दुकान से बाहर निकाला. 

Advertisement

पुलिस को चोरों से 14 हजार रुपये कैश मिला है. साथ ही चोरों ने शराब की बोतलें चुराने में अफसल होने की बात भी कबूली है. लुटेरों की पहचान पल्लीकरनई निवासी सतीश और विल्कुपुरम में रहने वाले मुनियान के रूप में हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement