Advertisement

बिहार: हथियार लेकर स्कूल में घुसे चोर, 3 लाख रुपये लूटकर फरार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बिहार के दरभंगा में चोरों ने भीषण ठंड का फायदा उठाया और बंद स्कूल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने स्कूल से तीन लाख रुपये कैश लूट लिए. तीन की संख्या में आए चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

स्कूल में चोरों ने किया हाथ साफ स्कूल में चोरों ने किया हाथ साफ
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

बिहार के दरभंगा में भीषण ठंड के बीच एक निजी स्कूल में घुसकर चारों ने तीन लाख रुपये उड़ा लिए लेकिन उनकी यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. रात के अंधेरे में ताला तोड़कर स्कूल में घुसे चोर हाथ में हथियार लिए हुए नजर आ रहे हैं. 

चोरी की यह पूरी वारदात स्कूल में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर देखी जा सकती है. सीसीटीवी वीडियो में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं जो घनश्यामपुर इलाके के स्कूल में चोरी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. 

Advertisement

चोर स्कूल में क्लर्क वाले कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाते हैं और अलमीरा खोल कर उसके अंदर रखे करीब तीन लाख रूपये कैश लेकर फरार हो जाते हैं. सुबह जब स्कूल का दरवाजा खुला पाया गया तब लोगों को चोरी की जानकारी हुई.

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है लेकिन अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं इस चोरी को लेकर स्कूल के निदेशक ने कहा कि उन्होंने  कर्मचारियों के पेमेंट के लिए अलमीरा में पैसा रखा था.

स्कूल के निदेशक अमीर चंद झा ने बताया कि ठंड के कारण स्कूल बंद है जिसका फायदा चोरों ने उठाया. उन्होंने कहा कि स्कूल के अंदर कर्मचारियों के पेमेंट के लिए जो पैसा रखा गया था उसे चोरों ने गायब कर दिया. उन्होंने बताया की चोर करीब तीन लाख रूपये लेकर फरार हो गए.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement