Advertisement

लव मैरेज की दर्दनाक सजा, पिता ने पेपर कटर से बेटी का गला काटने की कोशिश की

तमिलनाडु के थिरुप्पुर में एक पिता ने अपनी बेटी की गर्दन काटने की कोशिश की है. लड़की ने अपनी पसंद से शादी कर ली थी. इससे नाराज पिता ने पेपर कटर का उपयोग करके बेटी की गर्दन काटने का प्रयास किया.

गिरफ्तार किया गया आरोपी पिता गिरफ्तार किया गया आरोपी पिता
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • दूसरे धर्म के लड़के से लड़की ने की शादी
  • नाराज पिता ने लड़की पर किया हमला

तमिलनाडु के थिरुप्पुर में एक पिता ने अपनी बेटी की गर्दन करीब-करीब काट दी थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह बच गई. लड़की ने अपनी पसंद से शादी कर ली थी. इससे नाराज पिता ने पेपर कटर का उपयोग करके बेटी की गर्दन काटने का प्रयास किया. गनीमत रही कि पेपर कट से बेटी की गर्दन नहीं कट पाई, हालांकि वह घायल जरूर हो गई.

Advertisement

दरअसल, थुथुकुडी से 15 साल पहले अविनासी चले आए पूराजा एक चित्रकार के रूप में काम कर रहे थे. उनकी 19 साल की बड़ी बेटी प्रियंका को 25 साल के मोहम्मद यासीन से प्यार हो गया. दोनों के बीच दोस्ती एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुई थी और पिछले चार साल से दोनों रिलेशनशिप में थे.

दोनों के रिश्ते के बारे में पता चलने के बाद पूराजा ने अपनी बेटी को चेतावनी दी थी और उसे अपनी बहन के घर छोड़ दिया था. इस बीच प्रियंका और यासीन 16 जुलाई को भाग गए और शादी कर ली. इसके बाद प्रियंका यासीन के परिवार के साथ रह रही थी.

शनिवार को प्रियंका अकेली थी क्योंकि सभी काम पर निकले थे, नशे में धुत पूराजा उसके घर में घुस आया और उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने पर प्रियंका पर हमला किया, फिर उसने एक पेपर कटर लिया और उसका गला काट दिया और इलाके से भाग गया. इसके बाद प्रियंका ने शोर मचाया.

Advertisement

मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने प्रियंका की जान बचाते हुए उसे फौरन पास के अस्पताल ले गए. अविनासी पुलिस ने बाद में पूराजा को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने कहा था कि उन्हें प्रेम विवाह से नफरत है और उन्होंने अपनी बेटी के साथ भी ऐसा ही किया होगा, चाहे उसने किसी से भी शादी की हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement