Advertisement

सालभर तक भाई की डेड बॉडी के साथ घर में रहे तीन बच्चे...

इस मामले में पुलिस ने बच्चों की मां और उसके प्रेमी से पूछताछ की है. शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन आगे की जांच की जा रही है. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • घर में एक साल से पड़ी थी लाश
  • पुलिस को मिला कंकाल

अमेरिका के ह्यूस्टन (US Houston) में तीन बच्चे सालभर तक अपने भाई के शव (Dead Body) के साथ घर में रहे. जब उन्होंने इस बारे में पुलिस को बताया तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए. इन तीनों बच्चों की उम्र 15, 10 और सात साल है. पुलिस ने घर के अंदर से एक मानव कंकाल बरामद किया है.  

वहीं इस मामले में पुलिस ने बच्चों की मां और उसके प्रेमी से पूछताछ की है. शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

'द गार्जियन' के मुताबिक, बीते रविवार को एक 15 वर्षीय बच्चे ने हैरिस काउंटी शेरिफ ऑफिस को फोन किया और कहा कि उसका 9 वर्षीय भाई एक साल पहले मर चुका है और शव घर के अंदर ही है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें 10 साल की एक बच्ची, सात साल का बच्चा और फोन करने वाला 15 वर्षीय नाबालिग लड़का मिला. वे सभी अपार्टमेंट में अकेले थे. 

इस दौरान पुलिस को एक बच्चे के कंकाल के अवशेष मिले. पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि अवशेष लंबे समय से वहां थे." देर रात बच्चों की मां और उसके प्रेमी का पता लगा लिया गया. हालांकि, शुरुआती पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज, बच्चों की सहायता कर रही है. पुलिसिया जांच भी जारी है.  

Advertisement

कैसी थी बच्चों की हालत?

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चे "काफी दयनीय परिस्थितियों में रह रहे थे". बच्चों ने जो कुछ दिखाया  वो बहुत परेशान करने वाला था. घर के अंदर से कंकाल मिलना कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे कुपोषित दिखाई दिए और उन्हें शारीरिक चोटें आईं थीं. तीनों को जांच और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल केस की जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement