Advertisement

Bihar: 3 दोस्तों को भारी पड़ी शराब पार्टी, एक की मौत-दूसरे ने गंवाईं आंखें-तीसरे की हालत गंभीर

Bihar: बिहार के भागलपुर में तीन दोस्तों को होली के मौके पर शराब पार्टी करना भारी पड़ गया. शराब पीने के तीनों दोस्तों की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद एक दोस्त की मौत हो गई, दूसरे दोस्त की आंखों की रोशनी चल गई जबकि तीसरा दोस्त अभी अस्पताल में एडमिट है.

शराब पार्टी करना तीन दोस्तों को पड़ा भारी (सांकेतिक तस्वीर) शराब पार्टी करना तीन दोस्तों को पड़ा भारी (सांकेतिक तस्वीर)
रोहित कुमार सिंह
  • भागलपुर,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • तीन दोस्तों की जान पर भारी पड़ी शराब पार्टी
  • एक की मौत-दूसरे ने गंवाईं आंखें, तीसरा बीमार

Bihar News: बिहार के भागलपुर में तीन दोस्तों को शराब पार्टी करना भारी पड़ गया. शराब पीने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद एक दोस्त की मौत, दूसरे दोस्त की आंखों की रोशनी चल गई है जबकि तीसरे दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है. जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम मिथुन यादव है. उसकी उम्र 26 साल थी. वह भागलपुर के ही साहिबगंज मोहल्ले का रहने वाला था. मिथुन ने बीते शुक्रवार को अपने दो दोस्त अभिषेक और मुकेश के साथ होली के मौके पर शराब पार्टी की थी और अंग्रेजी शराब का सेवन किया था.

Advertisement

आजतक की टीम जब सोमवार को भागलपुर से साहिबगंज मोहल्ले में पहुंची और मिथुन के परिवार वालों से बातचीत की तो उन लोगों ने बताया, 'मिथुन ने शुक्रवार को शराब का सेवन किया था और शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार रविवार सुबह उसकी मौत हो गई.'

मिथुन के छोटे भाई अमित यादव ने कहा, 'मेरा भाई अपने दो दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गया था. इसी कारण से उसकी मौत हो गई है. शराब पीने के बाद वह घर पर आया था जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया मगर उसकी मौत हो गई.' साथ ही परिवार वालों ने बताया कि मिथुन ने इसी साल एनटीपीसी की परीक्षा दी थी और नतीजों का इंतजार कर रहा था. 

Advertisement

मिथुन के साथ शराब पार्टी में शिरकत करने वाले अभिषेक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. अभिषेक की हालत भी शराब पीने के बाद बिगड़ने लगी और फिर उसे पटना रेफर किया गया था. अब उसकी आंखों की रोशनी चली गई है. अभिषेक ने कहा, 'मिथुन के साथ बैठकर हम लोग शराब पिए थे, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी. अब मुझे कुछ ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है.' 

इस शराब पार्टी में शामिल होने वाले वाले तीसरे युवक मुकेश कुमार की भी तबीयत काफी खराब है. मृतक मिथुन के दोस्त मुकेश ने बताया, 'तीनों दोस्त शराब का पार्टी करने गए हुए थे. मैंने थोड़ी कम शराब पी थी, इसलिए बच गया. मेरे हाथ-पांव अभी भी कांप रहे हैं.'

बता दें कि भागलपुर में होली के दौरान ही अब तक संदिग्ध मौतों का आंकड़ा 17 तक जा पहुंचा है और आशंका जताई जा रही है कि सभी मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. वहीं, होली से तीन-चार दिन पहले भी भागलपुर में 16 लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी और उस दौरान भी सभी मौतों के पीछे की वजह जहरीली शराब को बताया जा रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement