Advertisement

Dholpur: तीन लड़कियों को युवकों ने किया अगवा, एक वापस आई और कहा- गई थी घूमने

राजस्थान के धौलपुर में कथित तौर पर तीन युवकों ने तीन लड़कियों का अपहरण कर लिया. इसके बाद युवतियों के परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. इसके बाद एक युवती वापस धौलपुर लौट आई और पुलिस पूछताछ में बताया कि वो घूमने गई थी.

धौलपुर में तीन युवतियों का अपहरण धौलपुर में तीन युवतियों का अपहरण
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • धौलपुर में तीन युवतियों का अपहरण
  • एक युवती वापस लौटी, कहा- गई थी घूमने

राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली तीन लड़कियों का अपहरण कथित तौर पर तीन लड़कों ने कर लिया. युवतियों के अपहरण को लेकर परिजनों ने पांच मार्च को कोतवाली थाने में युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया है. हालांकि वो युवती खुद ही धौलपुर लौट आई है. मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन मीणा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की तीनों युवती एक ही मोहल्ले की रहने वाली थी, जिनका तीन युवकों ने अपहरण कर लिया.

Advertisement

तीनों युवती के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में एक युवती को वाटर वर्क्स चौराहे से सकुशल बरामद किया गया है.  युवती का मेडिकल कराया गया हैं और बयान दर्ज किये गए हैं.

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवती ने बताया कि वो अपनी दोनों सहेलियों के साथ घर वालों को बिना बताए नागपुर घूमने चली गई थी. हालांकि उसके साथ जाने वाली दोनों सहेली नागपुर में उससे बिछड़ गईं जिसके बाद वह अकेली पड़ने पर वापस धौलपुर लौट आई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य दो युवतियों और आरोपी तीनों युवकों की तलाश की जा रही और मामले में जांच जारी है. उन्होंने कहा उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement