
राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली तीन लड़कियों का अपहरण कथित तौर पर तीन लड़कों ने कर लिया. युवतियों के अपहरण को लेकर परिजनों ने पांच मार्च को कोतवाली थाने में युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया है. हालांकि वो युवती खुद ही धौलपुर लौट आई है. मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन मीणा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की तीनों युवती एक ही मोहल्ले की रहने वाली थी, जिनका तीन युवकों ने अपहरण कर लिया.
तीनों युवती के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में एक युवती को वाटर वर्क्स चौराहे से सकुशल बरामद किया गया है. युवती का मेडिकल कराया गया हैं और बयान दर्ज किये गए हैं.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवती ने बताया कि वो अपनी दोनों सहेलियों के साथ घर वालों को बिना बताए नागपुर घूमने चली गई थी. हालांकि उसके साथ जाने वाली दोनों सहेली नागपुर में उससे बिछड़ गईं जिसके बाद वह अकेली पड़ने पर वापस धौलपुर लौट आई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य दो युवतियों और आरोपी तीनों युवकों की तलाश की जा रही और मामले में जांच जारी है. उन्होंने कहा उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: