
कोलकाता के कस्बा इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों का शव मंगलवार को उनके घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है. मृतकों में पत्नी-पत्नी और उनका ढाई साल का एक बच्चा शामिल है. बच्चे का शव अपने पिता से बंधा मिला, जबकि पति-पत्नी फांसी के फंदे से झूलते मिले. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. लेकिन खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमनाथ रॉय (40), उनकी पत्नी सुमित्रा (35) और उनके 2.5 साल के बेटे रुद्रनील के रूप में हुई है. सोमनाथ रॉय द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट घर से बरामद किया गया है, लेकिन इसकी विषय-वस्तु का खुलासा होना बाकी है. उन्होंने बताया कि मृतक एक ऑटो-रिक्शा चालक था. उनका परिवार हल्टू पुरबा पल्ली इलाके में एक घर में रहता था.
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर कस्बा पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. घर के अंदर से शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आत्महत्या का मामला है, जो संभवतः आर्थिक तंगी के कारण हुआ है. हालांकि, हम अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं कर रहे हैं. हम मृतक के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से बात कर रहे हैं.
मृतक सोमनाथ रॉय के एक रिश्तेदार ने दावा किया कि उनका संपत्ति विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि संपत्ति विवाद का संबंध इन मौतों से है या नहीं. यह घटना कोलकाता के तंगरा इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों के 19 फरवरी को उनके घर में मृत पाए जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है. इस घटना में एक परिवार की तीन महिलाओं के शव मिले थे, जिसमें एक नाबालिग भी थी.
पहले इस घटना को आत्महत्या बताया गया था. लेकिन पुलिस जांच के दौरान ये हत्या का मामला निकला. इस वारदात को परिवार के एक सदस्य ने ही अंजाम दिया था. इस घटना में घायल एक 14 साल के लड़के ने पूरे मामले का खुलासा किया था. उसने बताया कि उसके चाचा ने उसकी मम्मी, चाची और उसकी बहन की हत्या की है. उसने खीर में नींद की दवा खिलाकर सबको मारने की साजिश रची थी, लेकिन लड़का बच गया था.