Advertisement

दिल्ली: 'कार आगे बढ़ाओ...' कहने पर तीन पुलिसवालों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीट दिया

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 51 वर्षीय इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनकी ड्यूटी सीआर पार्क सर्किल में लगी हुई थी. उन्होंने वहां रॉन्ग साइड खड़ी क्रेटा गाड़ी में बैठे तीन पुलिसकर्मियों को कार हटाने के लिए कहा. तीनों ने इसे लेकर इंस्पेक्टर से बहस की और उनकी पिटाई कर डाली.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर से तीन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की
  • रॉन्ग साइड खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर हुई थी बहस

साउथ दिल्ली इलाके में तीन पुलिसकर्मियों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर की पिटाई कर डाली. दरअसल, तीनों पुलिसकर्मी जिस गाड़ी में बैठे थे वह रॉन्ग साइड खड़ी थी. जब इंस्पेक्टर ने उन्हें इसके लिए टोका और वहां से कार हटाने के लिए कहा तो तीनों ने बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने कार से उतरकर इंस्पेक्टर को पीट डाला.

Advertisement

पीड़ित इंस्पेक्टर ने इस मामले में हौजखास थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल अशोक, हेड कांस्टेबल सरनाम और कांस्टेबल मनोज के खिलाफ आईपीसी 186, 353, 332 के तहत FIR दर्ज की गई है.

रॉन्ग साइड खड़ी थी पुलिसकर्मियों की कार
51 वर्षीय इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनकी ड्यूटी सीआर पार्क सर्किल में लगी हुई थी. स्पेशल ड्राइव अभियान के तहत उन्होंने देखा कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार रॉन्ग साइड पर खड़ी है. इतना ही नहीं कार पर काला शीशा भी था. ये देख इंस्पेक्टर राजेंद्र ने कार सवारों को टोका और वहां से कार हटाने के लिए कहा. उस कार में दिल्ली पुलिस के 3 जवान बैठे थे. उन्होंने इसे लेकर आपत्ति जताई और इंस्पेक्टर से बहस करने लगे. बहस इतनी बढ़ गई कि तीनों ने कार से उतरकर इंस्पेक्टर की ही पिटाई कर डाली.

Advertisement

महिलाओं ने सब-इंस्पेक्टर से की मारपीट
वहीं हाल ही में दिल्ली के रोहिणी में एक पुलिस थाने के अंदर सब-इंस्पेक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान अलका और हेमलता के रूप में हुई. दरअसल, महेश बरवा नाम के एक व्यक्ति को किसी मामले में जांच के लिए दक्षिण रोहिणी थाने लाया गया था. जिसके बाद दो महिलाएं उसकी रिहाई के लिए पुलिस स्टेशन आई थीं. इस दौरान उनकी सब इंस्पेक्टर से बहस हो गई. और उन महिलाओं ने सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करके उनकी वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जब उन्होंने हमले का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने एक अन्य उप निरीक्षक का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement