Advertisement

दिल्ली के पॉश इलाके में TMC विधायक की पत्नी को ठक-ठक गैंग ने बनाया निशाना, बैग लेकर हुए फरार

साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता की पत्नी को ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने निशाना बनाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • टीएमसी विधायक की पत्नी से लूट
  • गाड़ी से बैग लूटकर बदमाश फरार
  • दिल्ली के पॉश इलाके में हुई वारदात

साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता की पत्नी को ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने निशाना बनाया. बदमाश उनकी गाड़ी से बैग लेकर फरार हो गए. डीसीपी साउथ ईस्ट के मुताबिक, विवेक गुप्ता तृणमूल कांग्रेस से कोलकाता से विधायक हैं. विवेक साल 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. विवेक अपनी पत्नी के साथ पिछले कई दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं. दोनों पति-पत्नी ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए हैं. 

Advertisement

23 जुलाई को दोपहर तकरीबन सवा दो बजे पत्नी कनिका गुप्ता अपनी टोयोटा करोला कार से डिफेंस कालोनी इलाके से गुजर रही थीं. कार ड्राइवर चला रहा था तभी अचानक एक बाइक सवार ने ड्राइवर को कहा कि उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है. बाइक सवार ने दो बार इशारा करके टायर पंचर होने की बात कही, जिसके बाद ड्राइवर कार को रोकर चेक करने के लिए उतरा. ड्राइवर के साथ विधायक की पत्नी कनिका भी कार से बाहर आ गईं. इसी दौरान, पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने कनिका गुप्ता के चेहरे पर स्प्रे किया और जब तक ड्राइवर और कनिका कुछ समझ पाते, बदमाश कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए.

वारदात के बाद कनिका ने अपने पति को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पति ने पुलिस को जानकारी दी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. कनिका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बैग में 1 लाख 86 हजार रुपए कैश थे. साथ ही ज्वेलरी और बैंक का कार्ड भी था. पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मौका-ए- वारदात से सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दे रहा है. पुलिस को आशंका है कि सीसीटीवी में कार का पीछा करते बाइक सवार ने ही वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement