Advertisement

'दोस्ती करो या चालान कटाओ' लड़की को धमकाने वाला ट्रैफिक हवलदार लाइन हाजिर

राजस्थान के कोटा में छात्रा को चालान काटने की धमकी देकर दोस्ती करने और घर पर मिलने की पेशकश करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पीड़ित छात्रा ने कैलाश नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ शनिवार को एसपी ऑफिस जाकर शिकायती आवेदन दिया था. एसपी केसर सिंह शेखावत ने लाइन हाजिर होने का आदेश दिया.

पीड़ित छात्रा. पीड़ित छात्रा.
संजय वर्मा
  • कोटा,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

राजस्थान के कोटा में छात्रा को चालान काटने की धमकी देकर दोस्ती करने और घर पर मिलने की पेशकश करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पीड़ित छात्रा ने कैलाश नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ शनिवार को एसपी ऑफिस जाकर शिकायती आवेदन दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी केसर सिंह शेखावत ने आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए. 

Advertisement

छात्रा के साथ शनिवार को ही यह घटना हुई थी. उसका कहना था कि जब वह कॉलेज से लौट रही थी, उसी दौरान पुलिसकर्मी कैलाश ने हेलमेट नहीं पहने होने के नाम पर उसे रोक लिया और फ्रेंडशिप न करने पर 10 हजार रुपये का चालान काटने की धमकी दी थी. इसी के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घर चलने का दवाब भी बनाया.

छात्रा ने कहा था कि वह मुश्किल से कैलाश से पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन छात्रा के साथ कोटा एसपी के पास जाकर लिखित शिकायत की.

आईटीआई प्रथम वर्ष की छात्रा है पीड़िता

18 वर्षीय लड़की आईटीआई प्रथम वर्ष की छात्रा है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सीसीएडी सर्किल पर उसके साथ यह घटना हुई थी. पुलिसकर्मी कैलाश ने उसके साथ अभद्र बातें भी की थी.

Advertisement

छात्रा से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा था कि 10 हजार का मोबाइल दिला दूंगा, मेरे साथ मेरे घर पर चलो. इसी के साथ 10 हजार रुपए के जुर्माने की धमकी भी दी थी.

छात्रा से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने यह भी कहा था कि दोपहर 1 से 4 बजे तक मेरा लंच रहता है, तुम 4 बजे के बाद आ जाना, प्रॉमिस करो. वहीं इस मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैलाश का कहना था कि वह युवती को नहीं जानता, उससे कोई बात नहीं हुई. छात्रा उसे पर झूठे आरोप लगा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement