Advertisement

Bihar: चलती ट्रेन में बर्थ के नीचे से चोरी हुआ जूता, ढूंढने में जुटी पुलिस

चलती ट्रेन से चोरी हुए जूतों को ढूंढने के लिए दो राज्यों की पुलिस जुटी है. लेकिन अबतक चोरी हुए जूतों का कुछ पता नहीं चल पाया है. सीतामढ़ी के राहुल कुमार झा जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 की बोगी नंबर बी-4 की 51 नंबर सीट पर अंबाला स्टेशन से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका जूता चोरी हो गया.

Train (फाइल फोटाे) Train (फाइल फोटाे)
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर ,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में एक यात्री ने FIR दर्ज कराई है. जिसमें उसने लिखा है कि चलती ट्रेन से किसी ने उसके जूते चुरा लिए. इस मामले की पुष्टि मुजफ्फरपुर रेल थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने की. मुजफ्फरपुर रेलवे थाने को पीड़ित राहुल कुमार झा ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान जब उसने मुरादाबाद स्टेशन पर सीट के नीचे अपने जूते ढूंढे तो गायब मिले. फिर उन्होंने इसकी शिकायत रेल मदद ऐप पर की.  

Advertisement

सीतामढ़ी के राहुल कुमार झा जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 की बोगी नंबर बी-4 की 51 नंबर सीट पर अंबाला स्टेशन से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका जूते चोरी हो गया.  इसके बाद उन्होंने रेल मदद ऐप पर शिकायत दर्ज कराई. रेल थाना मुजफ्फरपुर का रेफरेंस देते हुए मुरादाबाद में मामला दर्ज कराया गया. इस पर रेल थाना पुलिस के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने कहा कि एक यात्री राहुल कुमार झा की जूता चोरी होनी की जीरो प्राथमिकी दर्ज हुई है. जूतों को ढूंढने और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.  

चलती ट्रेन से चोरी हुए यात्री के जूते, मामला दर्ज

 

पीड़ित राहुल कुमार झा ने रेलवे पुलिस को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि उन्होंने 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर आने के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़ी. यूपी के मुरादाबाद से ट्रेन पहुंची और उनकी नींद खुल गई इस पर उन्होंने देखा कि बर्थ के नीचे रखा जूता गायब है. यात्री के चोरी हुए जूते को ढूढ़ने व चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है. वही संबंधित रेल थाना मुरादाबाद को जीरो FIR दर्ज कर भेज दी गई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement