Advertisement

बिहार: बच्चों को किडनैप करने के बाद किन्नर बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चड़ा सरगना

कटिहार में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. जो बच्चों को किडनैप कर उन्हें किन्नर बनाकर भीख मंगवाता था. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों को किन्नर बनाने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा (फोटो-आजतक) बच्चों को किन्नर बनाने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा (फोटो-आजतक)
सुजीत झा
  • कटिहार ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • किन्नर बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश
  • बच्चों को किडनैप कर बनाते थे किन्नर

बिहार के कटिहार में मस्जिद और मंदिरों के सामने बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. अब ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो बच्चों का जेंडर बदलकर उनसे वसूली करवाता था. यह गैंग बड़े ही शातिर तरीके से अपने काम को अंजाम दे रहा था, जिसके बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है. लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र में सक्रिय किन्नर बनाने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को पता चला. जो बच्चों को अगवा कर ऑपरेशन कराकर उनका जेंडर बदल देता था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हाल ही में 10 वर्षीय बच्चे कुंदन और रुपेश को अगवा कर उसे किन्नर बनाने की घटना सामने आई है. इस गैंग को चांदतारा नाम का किन्नर चला रहा था. किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी अजय पासवान का पुत्र कुंदन आर्थिक तंगी के कारण घूम-घूमकर सब्जी बेचता था. इसी दौरान चांदतारा की नजर उस पर पड़ी. कुंदन दिखने में ठीक-ठाक था. उसके बाद चांदतारा उसे बहला-फुसलाकर अपने घर लाया. फिर एक डॉक्टर से उसका ऑपरेशन करवाकर उसके प्राइवेट पार्ट को हटवा कर किन्नर बना दिया. फिर कुंदन, चांदतारा के लिए भीख मांगने लगा. 

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुंदन उर्फ गुंजा ने बताया कि चांदतारा एक नेटवर्क चलाता है. जिसमें जवान बच्चों को ले जाता है.  उनका ऑपरेशन करने के बाद उन्हें किन्नर बना देता है.  कुंदन का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो चांदतारा ने उसे जान से मारने की धमकी दी. दूसरी तरफ दिनेश यादव के पुत्र रुपेश को करीब दो वर्ष पहले चांदतारा ले गया और उसका  भी ऑपरेशन कराने के बाद किन्नर बना दिया. रुपेश ट्रेन और ट्रैफिक टाइट पर भीख मांगता है.

Advertisement

दूसरी ओर चांदतारा का कहना है कि उसके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. हालांकि मामले में जिले के एसपी सुशील कुमार का कहना है कि पूरा मामला संज्ञान में आ गया है. पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है. ये अपने आप में एक अलग तरह का मामला है. जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement